एक्सप्लोरर
Advertisement
Bike Maintenance: मोटरसाइकिल के इन पार्ट्स पर दें विशेष ध्यान, दुरुस्त बनी रहेगी आपकी बाइक
आप अगर बाइक चलाते हैं तो आपको इसके कुछ पार्ट्स पर विशेष ध्यान देना होगा. नियमित रूप से इनकी जांच करनी चाहिए.
Bike Maintenance: किसी भी वाहन को समय-समय पर सर्विस की जरुरत पड़ती है. आप अगर बाइक चलाते हैं तो आपको इसके कुछ पार्ट्स पर विशेष ध्यान देना होगा. नियमित रूप से इनकी जांच करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी बाइक लंबे समय तक दुरुस्त रहेगी. आप लंबे समय तक अपनी बाइक को चलाने का आनंद ले पाएंगे.
इंजन
- इंजन की नियमित रूप से सर्विसिंग जरूरी है. कार्बुरेटर और वॉल्व की सफाई जरूर कराएं.
- कार्बुरेटर को हर 1500 किलोमीटर के बाद साफ करना चाहिए.
- स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें.
- 4-स्ट्रोक बाइक में हर 1500 किलोमीटर के बाद स्पार्क प्लग को बदलना चाहिए.
इंजन ऑयल
- बेहतर इंजन ऑयल जहां इंजन की परफॉरमेंस को बढ़ाता बल्कि इंजन की लाइफ भी बढ़ाता है.
- हमेशा अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें और एक निश्चित समय के बाद इसे बदल लें.
- इंजन ऑयल के लेवल को हमेशा चेक करें.
- इंजन ऑयल कहीं से लीक ना कर रहा हो. इस बात की जांच करते रहे.
- गंदे इंजन ऑयल के साथ बाइक न चलाएं. इससे माइलेज इंजन की लाइफ और परफॉरमेंस पर असर पड़ता है.
बाइक की चेन
- बाइक की चेन को समय-समय पर साफ करते रहें.
- चेन पर लगी मिट्टी को सॉफ्ट ब्रश की मदद से साफ करें.
- इस बात का ध्यान रखें कि चेन को कभी भी पानी से ना धोएं. ऐसा करने से चेन पर जंग लग सकता है.
- चेन को बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीला कभी ना रखें.
- चेन की जांच समय समय पर मेकैनिक से कराते रहें.
एयर फिल्टर
- एयर फिल्टर को समय समय पर साफ करते रहें.
- तय वक्त पर इसे जरूर बदलें.
बैटरी
- बैटरी को समय-समय पर साफ करते रहें.
- बैटरी में अगर लीकेज हो तो उसे तुरंत बदल दें.
- बाइक ज्यादा नहीं चलती तो बैटरी को समय-समय पर चार्ज करना जरूरी है.
टायर
- टायर की कंडिशन और एयर प्रेशर का ध्यान रखें.
- व्हील बैलेंसिंग नियमित अंतराल पर कराते रहें.
- बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल कभी ना करें.
क्लच
- क्ल्च का सही एडजस्टमेंट जरूरी है.
- क्लच को बहुत ज्यादा टाइट ना रखें.
- क्लच में फ्री प्ले रखें ताकि बाइक चलाते वक्त क्लच दबकर ना रहें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion