Bike Mileage Tips: अधिकतर लोग छोटी यात्राओं और दैनिक कार्यों के लिए बाइक का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें ज्यादा माइलेज मिलता है और इसे अधिक ट्रैफिक में चलाना आसान है, इसलिए इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है. हालांकि बहुत से लोगों को उनकी बाइक से कम माइलेज मिलने की शिकायत रहती है. जिसके पीछे उनकी ही कुछ गलतियां जिम्मेदार होती हैं, जिन्हें वे नजरंदाज कर देते हैं. अगर आप भी अपनी बाइक के कम माइलेज से परेशान हैं तो आपको यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए.
ओवरलोडिंग से बचें
लगभग ज्यादातर मोटरसाइकिल को अधिकतम दो लोगों को बैठने के लिए ही बनाया जाता है. इसलिए इसपर दो से अधिक व्यक्ति की सवारी न करें. साथ ही इसका इस्तेमाल अधिक भारी सामान ढोने के लिए न करें. बाइक पर जितना अधिक लोड पड़ेगा, उसका माइलेज उतना ही अधिक कम हो जाएगा.
टायर प्रेशर रखें मेंटेन
अपनी बाइक के टायरों का एयर प्रेशर हमेशा मेंटेन रखें और इसे नियमित तौर जरूर चेक करवाते रहना चाहिए. बाइक के टायर में हवा कम होने के कारण माइलेज में भारी कमी आ सकती है.
समय से कराएं सर्विस
बहुत से लोग मोटरसाइकिल की सर्विस कराने में लापरवाही करते हैं. ऐसा बिल्कुल भी न करें. प्रति 5 हजार किलोमीटर पर बाइक की सर्विस जरूर करवाएं. सर्विस के समय फिल्टर चेंज, बैटरी चेक, स्पार्क प्लग, ऑयल चेंज, ब्रेक पैड चेक आदि जरूर करवाएं. इससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ग्रिजिंग और ऑयलिंग
बाइक की सर्विस के साथ ऑयलिंग और ग्रिजिंग को भी समय समय पर जरूर करवाएं. इसके लिए बाइक के सभी मूविंग पार्ट्स की पहले ऑयल से सफाई कराएं और उसके बाद ग्रेसिंग करवाएं. इससे बाइक के माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें :- हुंडई ने किया अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा, अगले दस सालों में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI