Bike Mileage Tips: इन आसान टिप्स को अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपनी बाइक का माइलेज
आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी बाइक का माइलेज काफी बेहतर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ड्राइविंग में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है.
Bike Mileage Tips: देश में हर दिन करोड़ों लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं. बाइक एक ऐसा वाहन है जिसको हर वर्ग का व्यक्ति आसानी से अफोर्ड कर सकता है. आम आदमी की बाइक का माइलेज सीधे उसकी जेब से जुड़ा हुआ होता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनकी बाइक ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे. चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बता देते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बाइक के माइलेज को बेहतर कर सकते हैं.
बेहतर माइलेज के लिए ये ट्रिक्स अपनाएं
1. क्या आप जानते हैं कि आपकी बाइक चलाने का अंदाज माइलेज को काफी हद तक प्रभावित करता है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि जितनी ज्यादा स्पीड में आप बाइक चलाएंगे, उतना ही आपकी बाइक का माइलेज बिगड़ जाएगा. इसलिए बाइक चलाते वक्त स्पीड को मेंटेन रखें. साथ ही टूटी सड़कों पर बाइक चलाने से बचना चाहिए.
2. किसी भी वाहन का माइलेज मेंटेन रखने के लिए आपको समय-समय पर उसकी सर्विस कराते रहना चाहिए. सर्विस के दौरान आपकी बाइक का इंजन ऑयल बदल जाता है और छोटी मोटी कमियां भी दूर हो जाती हैं. रेगुलर सर्विस कराने से आपकी बाइक का माइलेज बेहतर रहेगा.
3. अक्सर लोग फ्यूल डलवाते वक्त इस बात पर ध्यान नहीं देते कि वह किस क्वालिटी का फ्यूल बाइक में पड़वा रहे हैं. अगर आप अच्छे क्वालिटी का फ्यूल बाइक में डलवाएंगे तो आपकी बाइक ज्यादा माइलेज देगी. अगर आपको ऐसा लगता है कि इसके अलावा बाइक में कोई दिक्कत है तो तुरंत मैकेनिक से संपर्क करें.
4. अगर आप शहर के अंदर बाइक चला रहे हैं और रेड लाइट पर 1 मिनट से ज्यादा रुकना पड़ रहा है तो आप अपनी बाइक का इंजन बंद कर लें. अगर आप ऐसा करेंगे तो उससे काफी हद तक आपके माइलेज में सुधार हो सकता है.
5. आप अपनी बाइक के टायर हमेशा अच्छी क्वालिटी के रखें और बाइक चलाते वक्त गियर व ब्रेक का इस्तेमाल संभलकर करें. इसके साथ स्पीड मेंटेन रखने पर भी खासा ध्यान दें. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी बाइक बेहतर माइलेज देगी.
यह भी पढ़ेंः Car Driving Tips: बारिश में कार चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, तो सफर रहेगा सुरक्षित और आरामदायक