Bike Mileage Tips: बाइक नहीं दे रही है बढ़िया माइलेज, आजमाएं ये आसान ट्रिक्स
How to improve Bike's Mileage: अगर आप बाइक (Bike) चलाते वक्त छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो बाइक के माइलेज को सुधार सकते हैं. ऐसी ही ट्रिक्स जान लीजिए.
Mileage Tricks: देश में करोड़ों लोग हर दिन बाइक (Bike) का इस्तेमाल करते हैं. वर्तमान समय में पेट्रोल की कीमत काफी बढ़ चुकी है और कोरोना की वजह से लोगों की आमदनी घट गई है. ऐसी स्थिति में बाइक का कम माइलेज (Mileage) भी लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. आज आपको कुछ ऐसी आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी बाइक के माइलेज को काफी हद तक सुधार सकते हैं. इसके लिए आपको बाइक चलाते वक्त छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है.
यह पांच ट्रिक्स करेंगी बाइक के माइलेज को बेहतर
1. बाइक की माइलेज को बेहतर रखने के लिए आपको समय-समय पर सर्विस करानी चाहिए. जानकारों की मानें तो सही टाइम पर सर्विस कराने से आपकी बाइक का इंजन बेहतर रहता है और उसकी लाइफ भी बढ़ जाती है. ऐसा करने से बाइक का माइलेज भी मेंटेन रहता है और आपको सफर में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
2. आपकी बाइक चलाने का स्टाइल काफी हद तक माइलेज को प्रभावित करता है. इसलिए बाइक चलाते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए. जानकारों का कहना है कि बाइक को एक स्पीड में चलाना चाहिए. अचानक ज्यादा तेज और फिर धीरे करने से माइलेज बुरी तरह प्रभावित होता है. बाइक चलाते वक्त ब्रेक और एक्सीलरेटर का संभलकर इस्तेमाल करना चाहिए.
3. अगर आपको रेड लाइट पर 1 मिनट से ज्यादा देर तक रुकना पड़े तो आपको अपनी बाइक बंद कर लेनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी बाइक का माइलेज बेहतर हो जाएगा. आप कार चलाते वक्त भी ऐसा कर सकते हैं.
4. माइलेज को बेहतर करने के लिए अच्छी क्वालिटी का फ्यूल जरूरी होता है. ऐसे में कोशिश करें कि आप बेहतर क्वालिटी का फ्यूल इस्तेमाल करें. अगर फिर भी बाइक अच्छा माइलेज ना दे तो मैकेनिक से संपर्क करें.
5. बाइक का माइलेज बेहतर करने के लिए अच्छी क्वालिटी के टायर इस्तेमाल करने चाहिए. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप माइलेज को काफी हद तक सुधार सकते हैं. इसके अलावा आप मैकेनिक से भी इस बारे में सलाह ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Tata Safari Gold Edition: टाटा सफारी ने भारत में लॉन्च किया गोल्ड एडिशन, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
Hyundai Casper इस देश में हुई लॉन्च, माइक्रो SUV में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स