Bike Mileage Tricks: इन दिनों पेट्रोल (Petrol) की कीमतें आसमान छू रही हैं और आम आदमी का बजट (Budget) इससे बिगड़ रहा है. देश में बड़ी संख्या में लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं और उनकी बाइक (Bike) का माइलेज (Mileage) सीधे जेब से जुड़ा होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी बाइक ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे, ताकि उसकी जेब पर ज्यादा असर ना पड़े. हालांकि कई बार आपकी बाइक चलाने का अंदाज माइलेज को प्रभावित करता है. आज आपको कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी बाइक का माइलेज काफी हद तक सुधार सकते हैं. 


यह आसान ट्रिक्स माइलेज की समस्या को करेंगी दूर
1. अगर आप बाइक को ज्यादा स्पीड में चलाएंगे तो उसका माइलेज कम हो जाएगा. खासतौर से जब आप बार-बार स्पीड में ब्रेक और एक्सीलेटर का इस्तेमाल करेंगे. इसलिए बाइक चलाते वक्त स्पीड को मेंटेन रखें. खासतौर से जब आप खराब सड़क पर बाइक चला रहे हों, तब इस बात का ध्यान रखना चाहिए. 


2. अगर आप अपनी बाइक की समय समय पर सर्विस कराते रहेंगे तो उसका माइलेज काफी हद तक मेंटेन रहेगा. सर्विस के दौरान आपकी बाइक का इंजन ऑयल बदल जाता है और कई कमियां भी दूर हो जाती हैं. रेगुलर सर्विस कराने से बाइक के इंजन की लाइफ बढ़ जाती है. 


3. आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार अच्छी क्वालिटी का फ्यूल न पड़वाने की वजह से भी आपकी बाइक का माइलेज बिगड़ जाता है. अच्छी क्वालिटी का फ्यूल बाइक के माइलेज को सुधारने में मदद करता है.


4. अगर आपको रेड लाइट पर 1 मिनट से ज्यादा रुकना पड़े तो आप बाइक बंद कर लें. आप इस बात का ध्यान रखेंगे, तो इसका असर माइलेज पर पड़ेगा. तमाम लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते.


5. बाइक में हमेशा अच्छी क्वालिटी के टायर इस्तेमाल करने चाहिए. बेहतर क्वालिटी के टायर से भी आपकी बाइक का माइलेज बेहतर होता है. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप माइलेज को काफी हद तक सुधार सकते हैं. इसके अलावा आप मैकेनिक से भी इसको लेकर चर्चा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः Second hand Car Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदना कितना फायदेमंद है? जानिए इसकी हकीकत



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI