Road Safety Tips: कार/बाइक चलाते वक्त होने वाली इन गलतियों से बाज आ जाइये, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान
Driving/Riding Tips: सड़क हादसों में में होने वाली ज्यादातर मौतों की एक वजह नशे में गाड़ी चलाना भी है. ऐसा करते हुए पकडे जाने पर तगड़ा फाइन और जेल भी हो सकती है.
Safety Tips: कई बार सड़क पर चलते वक्त कई बार ऐसा देखने को मिलता है, जब कार या बाइक को चलाने के मामले में लापरवाही करते हुए देखा जा सकता है. जिनके बारे में आगे हम जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि ऐसी गलतियां करने से बचा जा सके.
गलत सिटिंग अरेंजमेंट
कई बार लोगों को ड्राइविंग सीट को एक दम से लेटने वाली पोज़िशन के साथ ड्राइविंग करते हुए देखा जा सकता है, जिसकी वजह से ड्राइवर प्रॉपर तरीके से सड़क को नहीं देख पाता. जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
लाइट को हमेशा हाई-बीम पर रखना
कभी-कभी हम देखते हैं कि, कुछ ड्राइवर्स हमेशा ही अपनी गाड़ी की लाइट को हाई-बीम पर रखते हैं. यहां तक कि शहरों में ड्राइव करते वक्त भी जोकि सामने की तरफ से आ रहे ड्राइवर्स को रास्ता देखने में रुकावट पैदा करता है.
फेक सीट बेल्ट बकल
कई बार लोग सीटबेल्ट लगाने से बचने के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन या किसी पुरानी गाड़ी से सीटबेल्ट बकल का जुगाड़ कर लेते हैं. जिसका यूज कर सीट बेल्ट अलार्म से बच जाते हैं. इससे बचना चाहिए. 2021 में हुए हादसों में 83 प्रतिशत से ज्यादा मौतें सीट-बेल्ट न लगाने की वजह से हुईं.
हैजर्ड लाइट्स का गलत प्रयोग
गाड़ियों में मिलने वाला हैजर्ड ब्लिंकर का प्रयोग तब किया जाता है, जब किसी बिजी सड़क पर बहुत जरुरी होने पर रुकना पड़े. लेकिन भारत में ज्यादातर ड्राइवर्स इसका प्रयोग बारिश और कोहरे में भी करते हैं, जोकि कन्फ्यूजन पैदा करने का काम करता है.
सनरूफ खोलकर खड़े होना
कभी-कभी बच्चों और बड़ों को चलती कार में सनरूफ खोलकर उससे बाहर निकलकर खड़े होते हुए देखा जा सकता है. ये न केवल खतरनाक है, बल्कि यातायात नियमों का उल्लंघन भी है.
हेलमेट का न पहनना
कई बार बिना हेलमेट के टू-व्हीलर राइडिंग करते हुए लोगों को देखा जाना आम बात है. इससे पकडे जाने पर चालान तो होता ही है बल्कि इसे न लगाने से सड़क हादसे के वक्त जान जाने का भी खतरा रहता है.
गलत साथ ड्राइविंग करना
भारत में ये भी कॉमन गलती है. जो थोड़ी से दूरी बचाने के चक्कर में तमाम लोग करते हैं और ऐसा कर वे अपने साथ-साथ औरों की जान भी खतरे में डालने का काम करते हैं.
ड्राइविंग/राइडिंग के वक्त फोन पर बात करना
कार या बाइक चलाते वक्त फोन पर बात करना भी भारत में की जाने वाली एक कॉमन गलती है, जिसे करते हुए कई लोगों को देखा जा सकता है.
ड्रिंक एंड ड्राइव
सड़क हादसों में में होने वाली ज्यादातर मौतों की एक वजह नशे में गाड़ी चलाना भी है. ऐसा करते हुए पकडे जाने पर तगड़ा फाइन और जेल भी हो सकती है.