Safe Bike Riding: अगर आप बाइक के शौकीन है या डेली लाइफ में मोटर साइकिल पर आपकी ज्यादा भागदौड़ होती है, तो सर्दी के मौसम के लिए आपके पास कुछ जरूरी एक्सेसिरीज होना आवश्यक है. ताकि आप बाइक चलाते वक्त न केवल सुरक्षित रहें, बल्कि सर्दी से भी बचे रहें. आइये आपको बताते हैं वो कौन कौनसी चीजें हैं, जो आपके पास होनी जरूरी हैं.


हैंड ग्लव्स


सर्दियों बाइक चलाते समय सबसे ज्यादा तकलीफ हाथों में होती है. जिससे आपकी उंगलियां ठंडी पड़ जाती हैं और बाइक चलाने वाले को क्लच और ब्रेक का प्रयोग करने में तकलीफ होती है. जिससे कोई हादसा भी हो सकता है. ऐसे में आपके पास हैंड ग्लव्स का होना बेहद जरूरी है.


फेस कवर मास्क


जब अच्छी-खासी सर्दी पड़ती है और आप बाइक का सफर कर रहे होते हैं, तो चेहरे पर सीधी ठंडी हवा लगती है. जिसके कारण बाइक को चलाना काफी मुश्किल होता है. इससे बचने के लिए आपको फुल फेस कवर मास्क का प्रयोग करना चाहिए. ताकि आप तेज सर्दी और चटक धूप से बचे रहेंगे.


हेलमेट


हेलमेट बाइक पर चलने के दौरान हमेशा होना चाहिए, लेकिन सर्दियों में अलग से केवल सर्दियों के लिए बने हेलमेट का ही प्रयोग करना चाहिए. जो आपके सिर की सुरक्षा के साथ-साथ गले और कान को भी सर्दी से बचाते हैं. जिससे आप आरामदायक स्थिति में होकर बाइक चलाने का आनंद ले पाते हैं.


एयर प्रूफ जैकेट-पेंट


सर्दी का मौसम और दोपहिया वाहन की यात्रा, तो कपकपी होना आम बात है. अगर आपने मौसम के हिसाब से प्रॉपर कपड़े नहीं पहने हुए हैं. सर्दी के मौसम के लिए आपको बाइक पर चलते वक्त एयर प्रूफ कपड़े पहनने चाहिए. जिनमें हवा आर-पार नहीं होती और आप निश्चिंत होकर बाइक की सवारी कर सकते हैं.


शूज


सर्दियों में पैरों का ख्याल रखना भी काफी जरूरी होता है. बाइक की सवारी के वक्त ब्रेक और गियर इन्हीं के हवाले होते हैं. ऐसे में पैरों में सर्दी लगने से ब्रेक लगाने या गियर बदलने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए बूट, लैदर या ऐसे जूते पहनना चाहिए, जिससे पैरों में हवा लगने से बचा जा सके.


यह भी पढ़ें :- Sunroof Car Safety: कार की सनरूफ से सिर बाहर निकालते समय हाथ में पकड़ लें 1000 रुपए या जेल जाने को रहें तैयार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI