Bike Care Tips: सभी लोगों का बाइक चलाने का अपना अपना तरीका होता है. कुछ लोग बड़ी सावधानी से बाइक चलते हैं, तो कुछ लोगों को लापरवाही के साथ बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. इसी तरह कई लोग बाइक चलाते हुए देखे जा सकते हैं, जो क्लच का यूज न के बराबर करते हैं. इससे कई नुकसान हो सकते हैं, जो आपका तगड़ा खर्चा करवा सकता है.
माइलेज में कमी
जब बाइक चलाते समय बिना क्लच दबाये गियर बदलते है, तो इसका सीधा असर इंजन पर पड़ता है. क्योंकि क्लच न दबाने के कारण इंजन की स्पीड बरकरार रहती है. इससे बाइक के माइलेज पर फर्क पड़ता है और माइलेज में कमीं देखने को मिलती है.
गियर फंसने के चांस ज्यादा
बाइक चलाते समय जब गियर डालते हैं, तब क्लच दबाना जरुरी होता है. क्योंकि इंजन में शिफ्टर चेंज होता है. वहीं बिना क्लच के जब गियर चेंज करते है, तब इसके बीच में ही अटकने का डर बना रहता है और जब अटक जाता है, तब ये न ऊपर होगा न नीचे और ऐसा होने पर आपके कहीं पर जल्द पहुंचने की जगह, आप और भी लेट हो जायेंगे. ऊपर से जेब का खर्चा भी बढ़ जाए.
चैन टूटने का होता है खतरा
बिना क्लच दबाये गियर बदलने से एक और नुकसान चैन के टूटने का हो सकता है. क्योंकि लगातार बिना क्लच गियर बदलने से चैन कमजोर होती रहती है. जिसके चलते-चलते टूटने का डर बना रहता है. ऐसे में किसी दुर्घटना की संभावना बन सकती है. जिसकी वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अपनाएं सही तरीका
अगर आप चाहते हैं, आपकी बाइक लंबे समय तक और सही से चले, तो बाइक राइड करते समय क्लच और गियर का सही यूज करें. यानि गियर डालने से पहले क्लच दबा लें और एक्सेलेरेटर डाउन कर दें. ऐसा करने से ऊपर बताये गए नुकसान से बचा जा सकेगा और और आपकी राइडिंग भी अच्छी होगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI