Bike Riding Tips in Monsoon: बारिश में बाइक को कैसे रखें सुरक्षित? जान लें ये पांच जरूरी टिप्स
Bike Riding Tips in Rainy Season: मानसून सीजन में बाइक चलाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. बेहतर राइडिंग के लिए मोटरसाइकिल के सभी पार्ट्स का सही तरीके से काम करना भी अनिवार्य है.
Bike Riding Tips in Monsoon: इस साल भयंकर गर्मी पड़ने के बाद बारिश का मौसम आ गया है. ये मौसम एक तरफ जहां लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आया है. वहीं ये मौसम बाइक राइडर्स के लिए एक मुसीबत के तौर पर भी होता है. इस मौसम में बाइक राइडिंग एक मुश्किल टास्क बन जाता है. गीली सड़कें और रास्तों पर भरता पानी हर बाइक राइडर के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है. इस मौसम में बाइक चलाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल
मानसून सीजन में बाइक को स्मूथ तरीके से चलाने के लिए बैटरी पर ध्यान देना जरूरी है. अगर आपके वाहन में लगी बैटरी पुरानी हो गई है, तो उसे आप बदल सकते हैं. इसके अलावा आप बैटरी कनेक्टर्स पर पेट्रोलियम जैली लगा सकते हैं, जिससे बारिश के पानी से बैटरी को बचाया जा सके. अगर आप तेज बारिश में राइड करने वाले हैं या जलभराव की जगह से आपकी बाइक होकर गुजरेगी, तो इस समय पेट्रोलियम जेली बैटरी टर्मिनल्स पर जंग लगने से बचाती है.
बाइक की ठीक तरह से करें ऑयलिंग
इस बारिश में मौसम में बाइक पर ग्रीसिंग करना बहुत जरूरी है. रोजाना बारिश से बाइक पर की हुई ग्रीसिंग धुल जाती है. इसलिए बाइक के सभी मूविंग पार्ट्स को जंग लगने से बचाने के लिए और इन पार्ट्स के सही तरीके से काम करने के लिए बाइक की रेगुलर ऑयलिंग जरूरी है.
टायर और एयर प्रेशर का रखें ध्यान
बारिश के मौसम में मोटरसाइकिल में लगे टायर का पूरी तरह से ठीक होना बहुत आवश्यक है. एक बेहतर टायर से ही गीली फिसलनी जगहों पर पकड़ बनाने में मदद मिलती है. अगर टायर की ठीक तरह से ग्रिप नहीं बनेगी, तो सड़क से उठकर पानी पर चलने लगेगा, जिसे टायर का सड़क से कनेक्शन हट जाएगा और जिससे सड़क दुर्घटना हो सकती है.
ब्रेक्स और लाइट्स का रखें ध्यान
बाइक में लगे सभी उपकरणों की जांच करें. साथ ही वायरिंग की भी जांच करें. ये सुनिश्ति करें कि बाइक में लगा कोई भी तार ढीला तो नहीं है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भी जांच करें, क्योंकि मानसून में खराब वायरिंग के चलते इसमें दिक्कत आ सकती है.
बाइक को रखें साफ
अपनी मोटरसाइकिल को रोजाना साफ जरूर करना चाहिए, जिससे बाइक और उसके सभी पार्ट्स पर लगी गंदगी को रोजाना साफ किया जा सके. इसके साथ ही राइडिंग गियर को भी चेक करना जरूरी है. आपके हेलमेट, जैकेट और ग्लव्स का सूखा होना जरूरी है, जिससे आप अगले दिन भी एक सेफ राइड पर जा सकें.
ये भी पढ़ें