Bike Riding Tips in Monsoon: देश के लगभग सभी राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चुका है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है. वहीं इस मौसम में बाइक राइडर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर आप इस बारिश के मौसम में बाइक चलाने के लिए जा रहे हैं, तो आप कई तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है.
बाइक को खुली जगह पर न करें पार्क
बारिश के मौसम में इस बात का खास ख्याल रखें कि गाड़ी को खुली जगह में न खड़ा किया जाए. इससे गाड़ी को बारिश में भीगने से बचाया जा सकता है. बाइक पर पानी के न गिरने से वाहन को जंग लगने से बचाया जा सकता है. इसके साथ ही इंजन, पैडल्स और लीवर को भी हर सुबह कुछ समय के लिए चालू करके देखें. इससे इंजन गर्म और अच्छी स्थिति में बना रहेगा.
टायर और ब्रेक पैड्स की करें जांच
बाइक में लगे टायर दो पहिया वाहन के सबसे जरूरी हिस्से के रूप में है. इसलिए इस मौसम में बाइक बाहर निकालने से पहले उसके पहियों की जांच जरूर कर लें. गाड़ी को फिसलने से बचाने के लिए ब्रेक्स का भी अच्छी स्थिति में होना जरूरी है. इसके लिए ब्रेक पैड्स की जांच करें. अगर ये ठीक स्थिति में नहीं है, तो इन्हें तुरंत ही बदलवा लें. टायर या ब्रेक्स किसी भी पार्ट के खराब होने की स्थिति में बड़ा सड़क हादसा हो सकता है.
बाइक में लगी चेन को रखें साफ
मोटरसाइकिल में लगी चेन में सबसे जल्दी जंग लगने की आशंका रहती है. बारिश के मौसम में इस पर धूल-मिट्टी भी जमा हो जाती है. इसके लिए चेन को रोजाना साफ करना चाहिए, जिससे बाइक को आसानी से चलाया जा सके.
एयर फिल्टर की भी करें जांच
मॉनसून में ज्यादा नमी होने से बाइक में लगा पुराना एयर फिल्टर ठीक तरह से काम नहीं कर पाता. इस नमी की वजह से फिल्टर बंद तक हो सकता है, जिसके चलते इंजन में हवा का आना-जाना बंद हो सकता है. इसके लिए समय-समय पर एयर फिल्टर को चेक करते रहना चाहिए और अगर जरूरत पड़े, तो इसे बदलवा भी लेना चाहिए.
बेहतर हेलमेट का करें इस्तेमाल
बाइक राइडिंग के वक्त हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है. लेकिन बारिश के मौसम में डार्क विजन या टिंटेड ग्लास के हेलमेट का इस्तेमाल करने से बचें. इस मौसम में अक्सर ही बादल छाए रहते हैं, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में क्लीयर ग्लास वाले हेलमेट का प्रयोग करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI