Bike Sales Report January 2023: जनवरी 2023 में टीवीएस मोटर के लिए घरेलू बिक्री के आंकड़े काफी अच्छे रहे तो वहीं निर्यात के आंकड़े अच्छे नहीं रहे. घरेलू बिक्री के मामले में टीवीएस की ज्यादातर मॉडल ने साल-दर-साल के लिहाज से ग्रोथ दर्ज की है. जुपिटर जनवरी 2023 में टीवीएस के लिए सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा, जिसकी कुल 54,484 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं टीवीएस एक्सएल मॉडल की पिछले महीने कुल 36,723 यूनिट्स की हुई है. साथ ही Apache, Raider, और Ntorq जैसे मॉडल जनवरी 2023 में TVS के टॉप 5 बिकने वाले मॉडल्स में शामिल रहे.
बढ़ी रेडर की बिक्री
टीवीएस रेडर की जनवरी 2022 में बेची गई 11,377 इकाइयों की तुलना में पिछ्ले महीने 27,233 यूनिट्स की बिक्री हुई, यानि इसमें 139.37 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. का वहीं अपाचे सीरीज की कुल बिक्री 28,811 यूनिट रही. इस तरह इस कंपनी की पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 2,16,471 यूनिट्स रही. TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर, iQube की बिक्री में भी काफी उछाल देखने को मिला, जनवरी 2023 में इस स्कूटर के 12,169 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल जनवरी में केवल 1,529 यूनिट्स थी.
स्टार सिटी की बिक्री में आई गिरावट
स्टार सिटी ने जनवरी 2023 में कंपनी के लिए सबसे अधिक गिरावट दर्ज की. जिसकी केवल 3,203 यूनिट्स की ही बिक्री हुई, जबकि जनवरी 2022 में इसकी 4964 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. साथ ही Pep+ बिक्री में भी 0.89% की मामूली गिरावट देखने को मिली.
घटा विदेशी निर्यात
जनवरी 2023 में टीवीएस मोटर कंपनी के निर्यात में जनवरी 2022 की तुलना में कमी दर्ज की गई. पिछले महीने कंपनी ने कुल 46,255 को एक्सपोर्ट किया, जबकि जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 85,528 यूनिट्स का था. यानि सालाना आधार पर इस बाइक के निर्यात में 45.92% की कमी दर्ज की गई.
हालांकि, निर्यात के मामले में TVS Jupiter में जनवरी 2023 में 3,357 यूनिट्स की वृद्धि देखी गई. जबकि Victor और XL में भी वृद्धि देखने को मिली. लेकिन Apache और Ntorq जैसे अन्य मॉडलों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली और कंपनी का विदेशी निर्यात 85,528 यूनिट्स से घटकर 46,255 यूनिट्स पर आ गया.
यह भी पढ़ें :- इस साल के अंत तक पेश हो सकती है Kia EV9, जानिए क्या होगी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI