Bike Sales Report: जनवरी 2023 में इन दोपहिया कंपनियों का रहा दबदबा, बेच डाले इतने वाहन
रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2023 में कुल 67,202 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जो कि जनवरी 2022 की तुलना में 36.1% अधिक है. जबकि यह आंकड़ा दिसंबर 2022 में हुई बिक्री के मुकाबले 13.2% अधिक है.
![Bike Sales Report: जनवरी 2023 में इन दोपहिया कंपनियों का रहा दबदबा, बेच डाले इतने वाहन Bike Sales Report See the bike sales report of January 2023 Hero Motocorp becomes number one again Bike Sales Report: जनवरी 2023 में इन दोपहिया कंपनियों का रहा दबदबा, बेच डाले इतने वाहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/f80ca002e8a34c86bc6b8d4e3e495d3a1675501147144456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bike Sales Report January 2023: भारतीय बाजार में जनवरी 2023 के लिए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इन आंकड़ों ने के आधार पर आज हम आपको टॉप 6 ऐसी कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री की है.
हीरो मोटोकॉर्प
भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने जनवरी 2023 में 3,49,437 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी ने 3,80,476 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी ने हाल ही में अपने 110cc स्कूटर Xoom के बेस वेरिएंट LX को 68,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI)
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने जनवरी 2023 में कुल 2,78,143 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की सेल्स दर्ज की है. जिसमें जनवरी 2022 के मुकाबले 11.8% की कमी आई है. कंपनी ने हाल ही में Honda Activa 6G Smart Key वेरिएंट को देश में लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 80,537 रुपये रखी गई है.
टीवीएस मोटर कंपनी
TVS मोटर कंपनी ने पिछले महीने कुल 2,64,710 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज की है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 57.8 प्रतिशत अधिक है. वहीं कंपनी ने इसके पिछले माह यानि दिसंबर 2022 की तुलना में 16.3% की वृद्धि दर्ज की है.
बजाज ऑटो
बजाज ऑटो ने 2023 के पहले महीने में अपने वाहनों के कुल 1,40,428 यूनिट्स की बिक्री की है. जो जनवरी 2022 में हुई कुल बिक्री की तुलना में 3.6% अधिक है. जबकि दिसंबर 2022 के मुकाबले जनवरी 2023 में 11.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने कुछ महीने पहले ही नई पल्सर P150 के साथ ही अपने लाइनअप को विस्तार दिया है.
रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2023 में कुल 67,202 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जो कि जनवरी 2022 की तुलना में 36.1% अधिक है. जबकि यह आंकड़ा दिसंबर 2022 में हुई बिक्री के मुकाबले 13.2% अधिक है.
सुजुकी मोटरसाइकिल
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जनवरी 2023 में कुल 66,209 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जो कि दिसंबर 2022 के मुकाबले 3.6 प्रतिशत अधिक है और यह आंकड़ा जनवरी 2022 के 60,623 यूनिट्स के मुकाबले 9.2 प्रतिशत अधिक है.
यह भी पढ़ें :- डार्क रेड एडिशन में आ रहीं हैं टाटा हैरियर और सफारी, अगले महीने होंगी लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)