Top 10 Two Wheelers January 2023: जनवरी 2023 में देश में मोटरसाइकिल की बिक्री में 11.63 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जनवरी 2023 में भारत में कुल 6,56,474 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि जनवरी 2022 में कुल 5,88,105 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, यानि इस साल जनवरी में 68,369 यूनिट्स की अधिक बिक्री हुई है. 




हीरो स्प्लेंडर रही सबसे आगे


हीरो स्प्लेंडर, 2,61,833 यूनिट्स की बिक्री के साथ जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी रही, जबकि जनवरी 2022 में कंपनी ने इस बाइक की कुल 2,08,263 यूनिट्स की बिक्री की थी, यानि इसमें 25.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जनवरी 2023 की टॉप 10 बाइक में होंडा सीबी शाइन नंबर 2 पर रही, जिसकी 99,878 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जनवरी 2022 में इस बाइक की 1,05,159 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, यानि इसमें 5.02 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके बाद तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर रही, जिसकी जनवरी 2022 में बेची गई 66,839 यूनिट्स के मुकाबले   26.09 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जनवरी में बिक्री 84,279 यूनिट्स हो गई. 


चौथे नंबर पर रही हीरो एचएफ डीलक्स


सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में  हीरो एचएफ डीलक्स नंबर 4 पर रही, जिसकी बिक्री जनवरी 2022 के 85,926 यूनिट्स से 44.32 प्रतिशत घटकर 47,840 यूनिट रह गई. जनवरी 2023 में बजाज प्लेटिना की बिक्री भी जनवरी 2022 में बेची गई 46,492 यूनिट्स से  से घटकर 9.94 प्रतिशत घटकर 41,873 इकाई रह गई और यह पांचवें स्थान पर रही. 


ये बाइक भी रहीं लिस्ट में शामिल


इसके बाद टीवीएस अपाचे, टीवीएस रेडर और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी जनवरी 2023 में शीर्ष 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं. इस दौरान टीवीएस अपाचे की 11.13 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 28,811 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि जनवरी 2022 में इस बाइक की 25,925 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं टीवीएस रेडर की बिक्री जनवरी 2022 में बेची गई 11,377 यूनिट्स के मुकाबले जनवरी 2023 में 139.37 प्रतिशत बढ़कर की 27,233 यूनिट्स हो गई.


रॉयल एनफील्ड क्लासिक की बिक्री घटी


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बिक्री जनवरी 2023 में 2.39 प्रतिशत गिरकर 26,134 इकाई हो गई, जो जनवरी 2022 में 26,775 इकाई थी. वहीं होंडा यूनिकॉर्न की जनवरी 2022 में बेची गई 11,349 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि जनवरी 2023 में यह बढ़कर 22,019 यूनिट्स हो गई. वहां रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बिक्री जनवरी 2023 में  16,574 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि दिसंबर 2022 में इस बाइक की 17,261 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स को मिला इलेक्ट्रिक कारों सबसे बड़ा ऑर्डर, 25 हजार यूनिट्स खरीदेगी उबर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI