Bike Sales Report: इस बाइक की बाजार में भारी डिमांड, हुई इतनी ज्यादा सेल
अप्रैल 2023 में बजाज प्लेटिना की 46,322 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 2022 में बेची गई 39,316 यूनिट के मुकाबले 17.82 प्रतिशत अधिक है.
Bajaj Bike Sales: देश में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने पिछले महीने एक्स महीने में अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़त दर्ज की है. अप्रैल 2023 में बजाज ने घरेलू और निर्यात के बिक्री के आंकड़ों को मिलाकर कुल 2,74,154 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 2,68,284 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान बजाज पल्सर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. कंपनी ने हाल ही में इस मॉडल के नए वेरिएंट को लॉन्च किया था. जबकि कंपनी के एक अन्य मॉडल ने बिक्री में 1027 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. तो चलिए देखते हैं कंपनी ने अप्रैल 2023 में किन मॉडल्स की सबसे ज्यादा बिक्री की है.
बजाज पल्सर
बजाज ऑटो ने अप्रैल 2023 में अपनी पल्सर सीरीज की 1,15,371 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि अप्रैल 2022 में इस बाइक की 46,040 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जिसमें 150 फीसदी की बढ़त हुई है. इस मॉडल सीरीज में पल्सर 125cc वर्जन की सबसे अधिक बिक्री हुई.
बजाज प्लेटिना
अप्रैल 2023 में बजाज प्लेटिना की 46,322 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 2022 में बेची गई 39,316 यूनिट के मुकाबले 17.82 प्रतिशत अधिक है. जबकि सीटी 100 मॉडल की 6,973 यूनिट की बिक्री हुई जो 26.83 प्रतिशत अधिक है. वहीं चौथे स्थान पर सबसे ज्यादा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 4,546 यूनिट्स की बिक्री हुई.
बजाज एवेंजर
कंपनी ने बजाज एवेंजर की बिक्री में 1027.27 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल दर्ज की है. इस बाइक की अप्रैल 2022 में केवल 176 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 1,984 यूनिट की बिक्री हुई. बजाज ने एवेंजर 220 स्ट्रीट को फिर से हाल ही में लॉन्च किया है. जबकि एवेंजर 160 स्ट्रीट और 220 क्रूज पहले से बाजार में मौजूद हैं.