देश के कई शहरों में हो रही है भारी बारिश, वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
बारिश के दिनों में गाड़ी चलाते समय अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से भारी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. आइये जानते हैं.
बिना हेलमेट टू-व्हीलर न चलाएं
हेलमेट हमारे सिर की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होता है, इसलिए जब भी टू-व्हीलर चलाये तो हेलमेट जरूर पहनें. बिना हेलमेट के टू-व्हीलर चलाना खतरनाक साबित हो सकता है. बारिश में हेलमेट के शीशे की वजह से आंख पर बारिश का पानी नहीं जाता जिसकी वजह से गाड़ी चलाना आसान रहता है. वैसे टू-व्हीलर राइड करते समय हेलमेट जरूर पहने.
टायर्स पर दें ध्यान
आपके पास कार हो या बाइक, अगर टायर्स घिस गये हैं तो उन्हें तुरंत बदल लें, क्योंकि खराब और घिसे टायर्स की वजह से रोड पर बेहतर ग्रिप नहीं बन पाती. जिसकी वजह से गाड़ी के स्लिप होने का खतरा ज्यादा बना रहता है. इसलिए अच्छे और बढ़िया ग्रिप वाले टायर्स का ही इस्तेमाल करें.
अचानक ब्रेक लगाने से बचें
बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें. अगर ब्रेक लगाना भी पड़े तो एक साथ आगे और पीछे के ब्रेक लीवर्स को दबाएं. ऐसा करने से बाइक स्लिप नहीं होगी. यह भी ध्यान रखें कि मोड़ पर ब्रेक न लगाएं. कार में भी यही बात साबित होती है.
स्पीड कम रखें
बारिश के मौसम में गाड़ी की स्पीड कम रखें क्योंकि बारिश में सड़क पर ट्रैक्शन कम हो जाता है जिसकी वजह से आपका कंट्रोल भी गाड़ी पर रहता है. तेज बारिश में विजिबिलिटी भी कम होती है. ऐसे में आपकी गाड़ी की स्पीड 30 से 40 kmph ही होनी चाहिए.
जहां पानी भरा हो वहां बिल्कुल न जायें
बारिश के दौरान ऐसे रास्तों पर नहीं जाना चाहिये जहां पानी भरा होता है. क्योंकि कई बार बड़े बड़े होल पानी से भर जाते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं. इतना ही नहीं जहां पानी भरा होता है उन रास्तों पर से बाइक या स्कूटर निकलते समय एक्जॉस्ट के अंदर पानी जाने से गाड़ी बंद हो सकती है.
यह भी पढ़ें