Two Wheeler Sales in October: अक्टूबर के महीने में टू-व्हीलर्स की बिक्री पर अगर नजर डालें तो टॉप 10 टू व्हीलर्स की संचयी थोक बिक्री में 16.78 प्रतिशत की गिरावट आई है. बिक्री अक्टूबर, 2020 जहां 13,53,972 यूनिट्स थी वहीं एक साल बाद अक्टूबर 2020 में यह गिरकर 11,26,760 यूनिट्स पर आ गई. साफ है कि फेस्टिव सीजन 2021 बिक्री के लिहाज से कमजोर रहा. हम आपको बता रहें है पिछले महीने अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स कौन से हैं:-  


Hero Splendor:



  • अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक.

  • कुल 2,67,821 यूनिट्स की थोक बिक्री.

  • हालांकि पिछले साल के मुकाबले बिक्री कम हुई.

  • अक्टूबर 2020 में 3,15,798 यूनिट की बिक्री हुई थी.

  • इस साल 48,000 यूनिट का नुकसान हुआ और 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.


Honda Activa



  • अक्टूबर 2021 में थोक बिक्री 1,96,699 यूनिट्स रही.

  • पिछले साल अक्टूबर में 2,39,570 यूनिट्स बिकी थीं.

  • इस साल 42,871 यूनिट्स घट गई और बिक्री में 17.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.


Hero HF Deluxe



  • बिक्री में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है.

  • थोक बिक्री 2,33,061 यूनिट्स से घटकर 1,64,311 यूनिट्स रह गई.


Honda CB Shine



  • बिक्री में 4.21 प्रतिशत की कम गिरावट रही.

  • थोक बिक्री 1,18,547 यूनिट्स से गिरकर 1,13,554 यूनिट्स पर आ गई.


Bajaj Pulsar



  • बिक्री में करीब 37 फीसदी की गिरावट आई है.

  • अक्टूबर 21 में थोक बिक्री 86,500 यूनिट्स रही.

  • अक्टूबर 21 में बिक्री 1,38,218 यूनिट थी. 51,718 यूनिट्स का नुकसान हुआ.


Bajaj Platina



  • थोक बिक्री लगभग 38 प्रतिशत बढ़ी.

  • अक्टूबर 21 में 84,109 यूनिट्स बिक्री हुई.

  • अक्टूबर 220 की बिक्री लगभग 61 हजार यूनिट्स बिकी थीं.


TVS Jupiter



  • स्कूटर की बिक्री अक्टूबर 2021 में 72,161 यूनिट्स रही.

  • अक्टूबर 20 की बिक्री 74,159 यूनिट्स से 2000 यूनिट्स कम हो गई.


TVS XL100



  • अक्टूबर 21 में थोक बिक्री 31.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,356 यूनिट्स रही.

  • अक्टूबर 20 में 80,268 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


Suzuki Access



  • बिक्री में 11.42 फीसदी की गिरावट आई है.

  • अक्टूबर 20 की थोक बिक्री 52,441 यूनिट्स से घटकर इस साल अक्टूबर में 46,450 यूनिट्स रह गई.


TVS Apache



  • बिक्री अक्टूबर 20 में 40,943 यूनिट्स से घटकर अक्टूबर 21 में 39,799 यूनिट्स रह गई.


ये भी पढ़ें


40 लाख में BMW X1 लें या Toyota Fortuner Legender? जानें स्पेसिफिकेशन्स और मेंटेनेंस का खर्च


Electric Car Tips: नहीं बिगड़ेगी आपकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज, आपको रखना है इन तीन बातों का ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI