Bike Starting Tips: कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय तक बाइक का यूज नहीं हो पाता. कभी ज्यादा बारिश पड़ने पर तो कभी ज्यादा सर्दी या गर्मी पड़ने पर. इसकी सवारी काफी मुश्किल भरी हो जाती है और किसी और विकल्प का प्रयोग किया जाता है. लेकिन जब बाइक को काफी समय बाद चलाते हैं, तो स्टार्ट होने जैसी कुछ दिक्कतें करने लगती है. जिसके लिए हम आगे कुछ उपाय बताने जा रहे हैं.
बाइक की टंकी में पेट्रोल चेक करें
अगर आप काफी टाइम बाद अपनी बाइक को यूज करने जा रहे हैं. तो बाइक को स्टार्ट करने से पहले ये चेक कर लें, कि बाइक की टंकी में पेट्रोल है या नहीं. अगर पेट्रोल नहीं है. तो पहले पेट्रोल डालें फिर स्टार्ट करें. टंकी बिना चेक किये और पेट्रोल न होने पर आप स्टार्ट करते रहेंगे और बाइक स्टार्ट नहीं होगी.
चौक का थोड़ा सा इस्तेमाल करें
अगर टंकी में पेट्रोल है और थोड़ा बहुत ट्राई करने पर बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है. तो बाइक में मौजूद चौक का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास कुछ साल पुरानी बाइक है, तो इसमें चौक कार्ब्युरेटर के पास होगा. नई बाइक्स में इसे क्लच वाले हैंडल के पास दिया जाता है. लेकिन ध्यान रखें, इसे कुछ समय के लिए ही यूज करना करना है. बाइक स्टार्ट होने के कुछ समय बाद इसे बंद कर दें. नहीं तो बाइक पेट्रोल की खपत ज्यादा करेगी.
धक्का लगवा लें
पेट्रोल होने के बाद और चौक लगाने पर भी अगर बाइक स्टार्ट नहीं हो रही. तो आप किसी से भी थोड़ा सा धक्का लगवा लें. जिससे बाइक तुरंत स्टार्ट हो जाएगी और आपने अपने काम से जा सकेंगे. अगर आप ऐसी जगह रहते हैं. जहां थोड़ी सी ढलान वाली रास्ता है. तो आप इसका प्रयोग बाइक स्टार्ट करने के लिए कर सकते हैं.
ये सब करने के बाद भी अगर आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होती है. तो आप अपने आसपास किसी मैकेनिक को दिखा दें. हो सकता है, इसके प्लग आदि में कार्बन जमने की वजह से इसके स्टार्ट होने में दिक्कत हो.
यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: 3 साल बाद होने जा रहा है ऑटो एक्सपो, जानिए इस बार किस वजह से खास होगा इवेंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI