इन दिनों देश के कई हिस्सों में बारिश का दौरा लगातार जारी है. जगह-जगह जलभराव की वजह से रास्ते बंद हैं. बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत टू-व्हीलर चलाने वालों को होती है. एक्सपर्ट मानते हैं कि तेज बारिश में बाइक/स्कूटर चलाने से बचना चाहिए, लेकिन अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से भारी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. आइए जानते हैं कि बारिश के दौरान टू-व्हीलर्स चलाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


हमेशा पहनें हेलमेट 
हेलमेट हमारे सिर की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होता है, इसलिए जब भी टू-व्हीलर चलाएं तो हेलमेट जरूर पहनें. बिना हेलमेट के टू-व्हीलर चलाना खतरनाक साबित हो सकता है. बारिश में हेलमेट के शीशे की वजह से आंख पर बारिश का पानी नहीं जाता जिसकी वजह से गाड़ी चलाना आसान रहता है.  


टायर्स पर दें ध्यान
अक्सर लोग अपनी बाइक के खराब और घिसे टायर्स को समय पर चेंज नहीं कराते, जिसकी वजह से गाड़ी के स्लिप होने का खतरा ज्यादा बना रहता है, क्योंकि उनमें ग्रिप खत्म हो जाती है. इसलिए अच्छे और बढ़िया ग्रिप वाले टायर्स का ही इस्तेमाल करें.


अचानक ब्रेक लगाने से बचें
बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें. अगर ब्रेक लगाना भी पड़े तो एक साथ आगे और पीछे के ब्रेक लीवर्स को दबाएं. ऐसा करने से बाइक स्लिप नहीं होगी. यह भी ध्यान रखें कि मोड़ पर ब्रेक न लगाएं.


बिल्कुल कम रखें स्पीड
बारिश के मौसम में गाड़ी की स्पीड कम रखें क्योंकि बारिश में सड़क पर ट्रैक्शन कम हो जाता है जिसकी वजह से आपका कंट्रोल भी गाड़ी पर रहता है. तेज बारिश में विजिबिलिटी भी कम होती है. ऐसे में आपकी गाड़ी की स्पीड 30 से 40 kmph ही होनी चाहिए.


पानी में जाने से करें परहेज
बारिश के दौरान ऐसे रास्तों पर नहीं जाना चाहिये जहां पानी भरा होता है. क्योंकि कई बार बड़े बड़े होल पानी से भर जाते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं. इतना ही नहीं जहां पानी भरा होता है उन रास्तों पर से बाइक या स्कूटर निकलते समय एक्जॉस्ट के अंदर पानी जाने से गाड़ी बंद हो सकती है.


फिंगर वाइपर से मिलेगी मदद
फिंगर वाइपर का नाम आपने सुना ही होगा. जैसे गाड़ियों में विंडस्क्रीन पर वाइपर लगा होता है, यह ठीक उसी तरीके से काम करता है. हेलमेट के शीशे को फिंगर वाइपर की मदद से बारिश के दौरान साफ़ कर सकते हो और आपको बार बार बाइक रोकने की भी जरूरत नहीं पड़ती.


ये भी पढ़ें


Bike Maintenance: मोटरसाइकिल के इन 7 पार्ट्स पर दें विशेष ध्यान, सालों साल नहीं आएगी बाइक में कोई परेशानी


Bajaj Dominar 250 Launch: भारत में इन नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुआ बजाज डोमिनार का डुअल टोन एडिशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI