अक्सर लोग अपनी बाइक में कम माइलेज को लेकर शिकायत करते हैं. कई बार लोग कहते हैं कि अचानक उनकी बाइक में पेट्रोल की ज्यादा खपत होने लगी है, जिसके कारण सामने होते हुए भी लोग उनको नजरअंदाज कर जाते हैं. पेट्रोल की इस आसमान छूती कीमतों के बीच बाइक की बेहतर माइलेज बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको वजहों के बारे में बता रहे हैं जिनके कारण आपकी बाइक में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. आइए डालते हैं इन पर एक नजर. 


टायर्स में सही एयर प्रेशर रखें
बाइक में अगर बेहतर माइलेज चाहते हैं तो हफ्ते में 2 बार अपनी गाड़ी के टायर्स में हवा चेक कराते रहें. याद रहे टायर्स में हवा उतनी ही रखें जितनी कंपनी ने रेकमंड की है.कम हवा होने से टायर्स और इंजन दोनों पर भार पड़ता है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम मिलती है. अगर टायर्स खराब हो गए हैं या घिस गए हैं तो तुरंत बदलवा लें.


फालतू एक्सेसरीज निकाल दें
अक्सर देखने में मिलता है कि लोग अपनी  बाइक में जरूरत से ज्यादा एक्सेसरीज लगवा लेते हैं. ऐसा करने से वाहन का वजन बढ़ जाता है और जब बाइक या स्कूटर चलाते हैं तो भारीपन लगता है, इसकी वजह से  इंजन पर लोड पड़ता है और माइलेज में कमी आने लगती है. इतना ही नहीं बाइक स्मूथ भी नहीं चलती. इसलिए फालतू एक्सेसरिज लगवाना बंद करें.


गियर बदलने का सही तरीका
बाइक में गलत तरीके से गियर बदलने से  गियरबॉक्स के साथ इंजन पर गलत प्रभाव पड़ता है. इतना ही नहीं गलत तरिके से लगाए गए गियर से फ्यूल की खपत बढ़ने लगती है और माइलेज कम आती है. राइड के दौरान बाइक खुद ही बता देती है कि गियर बदलने का समय आ गया है. ध्यान रहे लोअर गियर में आने से बचने के लिए जबरदस्ती एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं ऐसे में फ्यूल की खपत बढ़ जाएगी.


सही स्पीड
अगर आप 40-50 kmph की रफ़्तार से किसी भी वाहन को चलाते हैं तो आपको बेस्ट माइलेज मिलती है. ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन भी इस बात पर जोर देते हैं अच्छी माइलेज के गाड़ी कम स्पीड में चलायें. गाड़ी में बेवजह रेस देने से इंजन के साथ फ्यूल पर भी पड़ता है. इसलिए अच्छी माइलेज चाहिए तो आपको बाइक की स्पीड 40-50 kmph रखें.


समय पर सर्विस
अगर आप सही समय पर अपनी बाइक की सर्विस कराएंगे तो आपकी बाइक का इंजन बेहतर परफॉरमेंस देगा,साथ ही माइलेज भी बेहतर मिलेगी. इसलिए के भी सर्विस मिस न करें.


ये भी पढ़ें


Bike Maintenance Tips: बीच रास्ते में बाइक का बार-बार बंद होना गंभीर खराबी का संकेत, जल्द करा लें ठीक


Ola Electric Scooter: ग्राहकों के घर तक सीधा इलेक्ट्रिक स्कूटर पहुंचाएगी ओला, इन स्कूटरों से होगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI