Bike Maintenance at Home: गाड़ी चाहे जैसी भी हो उसका ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है लेकिन अधिकतर लोग इसमें लापरवाही करते हैं. ऐसी लापरवाही लोग बाइक के साथ अधिक करते हैं, क्योंकि इसकी कीमत आमतौर पर एक कार की तुलना में कम होती है. जब बाइक नई नई होती है तो उसका खूब ध्यान रखा जाता है और जैसे जैसे वह पुरानी होती जाती है हम उसकी देखभाल करना भी कम कर देते हैं, जिससे उसमें समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं और कई बार यह बीच रास्ते में भी धोखा दे सकती है. इसलिए यदि आप भी एक बाइक चलाते हैं तो आपको उसका खास ख्याल बेहद जरूरी है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी बाइक को मेंटेंन रख सकते हैं. 


इंजन ऑयल 


इंजन के ठीक तरह से काम करते रहने के लिए इंजन ऑयल का ठीक रहना बेहद जरूरी है. इस लिए इसे समय समय पर चेक करते रहना बेहद जरूरी है. वैसे तो हर सर्विस के दौरान इंजन ऑयल चेंज किया जाता है लेकिन कई बार यह उससे पहले भी खराब हो जाता है. 


ऑनर मैनुअल


हर बाइक के साथ कंपनी एक ऑनर मैनुअल बुक देती है. जिसमें बाइक से संबंधित टायर प्रेशर, इंजन, सर्विस शेड्यूल सहित सभी जानकारियां दर्ज होती हैं. आपको इसके अनुसार ही अपने बाइक की मेंटेनेंस करनी चाहिए.   


टायर प्रेशर


सभी प्रकार के वाहनों के परफॉर्मेंस में टायर प्रेशर की अहम भूमिका होती है. इसलिए टायर के एयर प्रेशर को हमेशा मेंटेंन रखना चाहिए. क्योंकि यदि टायर में हवा कम है तो इससे  टायर तो खराब होता ही है साथ ही माइलेज भी कम हो जाता है. इसलिए टायर प्रेशर को नियमित तौर पर चेक करते रहना चाहिए.


चेन लुब्रिकेशन


मोटरसाइकिल में इंजन के रोटेशन से पहिए को घुमाने में चेन का उपयोग किया जाता है. धीरे धीरे इसपर बहुत सारी धूल मिट्टी और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे इसमें जंग लग जाता है और यह कमजोर हो जाता है. इसलिए समय समय पर इसकी सफाई और लुब्रिकेशन जरूरी है.  


एयर फिल्टर


इंजन में पेट्रोल के दहन के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है, और इसके लिए इंजन में बाहर से हवा जाती है. लेकिन हवा में मौजूद धूल और गंदगी इंजन तक न पहुंचे इसके लिए एयर फिल्टर लगाया जाता है, जो समय के साथ बहुत गंदा होकर जाम हो जाता है. इसलिए एयर फिल्टर की सफाई करवाते रहना बहुत जरूरी है.


यह भी पढ़ें :- अक्टूबर महीने में इन 7-सीटर कारों की खूब हुई बिक्री, जानें क्या है खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI