Safe Riding Tips in Winter: इस समय देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिस कारण घरों से बाहर निकलना काफी मुसीबत का काम हो गया है. लेकिन दैनिक जरूरतों और अपने काम के कारण घर से बाहर निकलना ही पड़ता है. ऐसे मौसम में बाइक चलाते समय भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसमें हेलमेट पहनने के दौरान उसके शीशे पर भाप जमना भी शामिल है, जिससे सामने साफ साफ देखने में भी काफी दिक्कत महसूस होती है. आप ऐसी दिक्कतों से बचे रहें, इसलिए आज हम आपको ठंड के मौसम में बाइक राइडर्स के लिए कुछ आसान और कारगर टिप्स लेकर आए हैं. 


जरूर पहनें दस्ताने


ठंड के दिनों में बाइक चलाने के दौरान ग्लव्स पहनना बहुत ही आवश्यक जी होता है. क्योंकि ठंडी हवाओं के कारण हाथों की उंगलियां काम करना बंद कर देती हैं, जिससे कभी भी अचानक ब्रेक लगाने के दौरान दिक्कत आ सकती है और सही समय पर ब्रेक न लगने के आपका एक्सीडेंट भी हो सकता है. आपके हाथ ठीक से काम करते रहें, इस लिए आपको बाइक राइडिंग के दौरान दस्ताने जरूर पहनने चाहिए.  


हेलमेट की करें अच्छे से सफाई


बाइक चलाने के लिए हेलमेट पहनने से पहले आप उसकी बढ़िया से सफाई कर लें. खासकर हेलमेट के शीशे को साफ कपड़े से पोंछकर जरूर साफ कर लें, जिससे धुंध के कारण आप सामने की ओर ठीक से देख सकें और आपकी यात्रा सुरक्षित हो सके. 


हेलमेट पर भाप जमें तो क्या करें?


यदि आपके हेलमेट के अंदर की ओर भाप जम जाती है तो बिल्कुल भी परेशान न हों, इस भाप को निकालने के लिए आपको उसके शीशे को थोड़ा सा खोलकर बंद कर लेना चाहिए अंदर की हवा बाहर पास हो जाएगी और भाप अपने आप खत्म हो जाएगी.


यह भी पढ़ें :- Car Tips: ठंड में कार के ब्लोवर का करें सही इस्तेमाल, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI