Bike Tips in Monsoon: देश में अभी मानसून चल रहा है. बरसात के समय में लोगों को अपने कार्यों के लिए घर से निकलना ही पड़ता है. ऐसे में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते जलभराव हो जाता है जिसके बाद कई बार लोगों की बाइक के साइलेंसर में पानी चला जाता है और बाइक बंद हो जाती है. लेकिन आप भी इन टिप्स को फॉलो करके अपनी बाइक को इन समस्याओं से बचा सकते हैं.
बरसात में कैसे बचाएं बाइक
दरअसल बारिश के मौसम में बाइक के साइलेंसर में जब पानी चला जाता है तो अक्सर बाइक स्टार्ट होने बंद कर देती है. साथ ही इंजन से आवाज के साथ बाइक धुंआ देने लगती है. वहीं बाइक के साइलेंसर में पानी जाने के बाद साइलेंसर से पानी टपकता रहेगा.
अब अगर आपकी बाइक में ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपकी बाइक के साइलेंसर में भी पानी चला गया है. लेकिन इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में बाइक को तुरंत बंद कर दें और चाबी भी निकाल देनी चाहिए.
इसके बाद बाइक को झुका कर साइलेंसर से पानी निकालने की कोशिश करें. इतना ही नहीं इसके बाद धीरे से बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास करें. साथ ही बाइक में लगे एग्जॉस्ट पाइप को भी साफ कर लें. अब जब बाइक स्टार्ट हो जाए तो इंजन को गर्म होने तक एक्सिलरेट करते रहें. चलने की स्थिति में बाइक को तुरंत सर्विस सेंटर या किसी अच्छे मैकेनिक के पास ले जाएं.
क्या है बचने के उपाय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरसात के मौसम में अगर जरूरत न हों तो बाइक से न निकलें क्योंकि बारिश में टू व्हीलर से चलना थोड़ा जोखिम भरा होता है. वहीं अगर निकलते हैं तो गढ्ढों में भरे पानी से बचकर ही बाइक को निकालें. इसके साथ ही बाइक को धोते समय ध्यान रहे कि पानी बाइक के साइलेंसर में न जाएगा.
इसके अलावा बाइक की नियमित समय पर सर्विसिंग कराते रहें. साइलेंसर में पानी जाने की स्थिति में तुरंत मैकेनिक के पास जाकर साइलेंसर में इंजन ऑयल का यूज कर सकते हैं. ऐसा करने से बरसात में साइलेंसर में जंग नहीं लगेगी. इन्हीं टिप्स को फॉलो करके आप भी अपनी बाइक के साइलेंसर को सेफ रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Suzuki ने पेश की अपनी नई एमपीवी, 15 इंज के अलॉय व्हील के साथ मिलता है ADAS, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI