Bike Tips: देश में मानसून का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप भी घर से बाइक लेकर निकलते हैं तो आपको कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. बारिश के मौसम में सकड़ों पर कई तरह की मुसीबत आ जाती है जो बाइक राइडर्स के लिए काफी भयानक हो सकता है. वहीं बारिश के समय आपकी बाइक को ज्यादा साफ सफाई की जरूरत होती है.


प्रतिदिन साफ करें बाइक


बारिश के मौसम में अगर आप भी चाहते हैं की आपकी बाइक खराब न हो तो इसके लिए आपको मानसून में प्रतिदिन अपनी बाइक को साफ करना होगा. सड़कों पर जलभराव से बाइक में कई तरह से गंदगी घुस जाती है. ऐसे में आपको कम से कम हर तीसरे दिन अपनी बाइक को अच्छे से साफ करना चाहिए. वहीं किसी भी नाजुक उपकरण पर पानी जाने से भी बाइक को बचाना चाहिए.


बाइक की चैन का रखें ध्यान


मानसून में जब बारिश अपने चरम पर होती है तो कई बार आपकी बाइक बारिश में भीगती रह जाती है जिसके कारण बाइक की चैन पर लगा लुब्रिकेट हट जाता है. इसीलिए नियमित रूप से बाइक की चैन पर लुब्रिकेट को लगाते रहना चाहिए. ऐसा करने से आपकी बाइक की चैन स्मूथ चलेगी.


ब्रेक्स को करें चेक


बारिश में बाइक में मौजूद ब्रेक्स का सही रूप से काम करना काफी जरुरी होता है. ऐसे में बाइक के ब्रेक्स को नियमित रूप से चैक करते रहना चाहिए. वहीं अगर ब्रेक्स में लिक्विड फ्ल्यूड को डालते रहना चाहिए.


ऐसा करने से ब्रेक्स अच्छे से कार्य करेंगे और बारिश के मौसम में इनसे आवाज भी नहीं आएगी. वहीं अगर आपको ब्रेक्स में हल्की सी भी परेशानी समझ आती है तो बिना समय गवांए मैकेनिक के पास बाइक को ले जाएं.


टायरों का रखें खास ध्यान


बारिश के समय में बाइक के टायरों का ध्यान रखना चाहिए. टायरों में पंचर या छेद होने पर तुरंत मैकेनिक को दिखाएं. वहीं टायर प्रेशर को भी नियमित रूप से चैक करना चाहिए.


इसके अलावा हेडलाइट्स का भी ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि बारिश के समय में रात को हादसे की संभावना ज्यादा रहती है. वहीं टेललाइट और इंडीकेटरों का भी अच्छे से काम करना जरुरी होता है.


यह भी पढ़ें: Honda Amaze: इस कार पर मिल रहा 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट, खरीदने की मची होड़


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI