Water Remove from Oil Tank: कई बार बाइक में ये समस्या देखने को मिलती है कि धुलाई करते समय या बारिश में बाइक के फ्यूल टैंक में पानी चला जाता है. जिससे बाइक में काफी परेशानी आ जाती है और वह स्टार्ट नहीं होती है. ऐसे में बाइक को मैकेनिक के पास ले जाना पड़ता है और मैकेनिक टैंक और इंजन को खोलकर इस समस्या को दूर करता है. लेकिन यदि आपके साथ कभी ऐसी समस्या होती है तो आप अपने घर पर खुद ही पैट्रोल टैंक से पानी को निकाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि बाइक के पेट्रोल टैंक से पानी निकालने किए आपको क्या करना चाहिए.
इंजन को हो सकता है नुकसान
यदि बाइक की धुलाई करते समय गलती से उसके पेट्रोल टैंक में पानी चला गया है तो आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी और यदि यह पानी इंजन तक पहुंच जाता है तो बाइक का इंजन जाम भी हो सकता है और ऐसे में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि जाम हुए इंजन को ठीक कराने के लिए काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और इसमें मोटा खर्चा भी आता है.
कैसे निकालें पेट्रोल टैंक से पानी?
यदि आपके मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक में पानी चला जाता है, तो आपको हड़बड़ाना नहीं चाहिए और न ही तुरंत बाइक को स्टार्ट करना चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले पेट्रोल टैंक को खाली करना होगा. इसके लिए आप एक बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको टैंक में भरे पेट्रोल को उस बोतल में खाली करना होगा और पेट्रोल को पानी से अलग होने के थोड़ी देर के लिए छोड़ देना चाहिए.
टंकी को खोलकर सूखने दें
जब आप फ्यूल टैंक को पूरा खाली कर दें तो उसे कुछ समय के सूखने के छोड़ देना चाहिए. जिससे टैंक में बचा रह गया पानी भी सूख जाएगा. जिससे आपकी बाइक का पेट्रोल टैंक पूरी तरह खाली होकर सूख जाएगा.
पानी से अलग करें तेल
अब बोतल में निकाले गए पानी और पेट्रोल का मिश्रण कुछ देर रखने के बाद अलग अलग हो जाएगा, जिसमें पानी ऊपर और पेट्रोल निचली सतह पर बैठ जाएगा, अब बहुत ध्यान से बोतल में से पानी को बाहर निकाल दें. अब बोतल में सिर्फ पेट्रोल बचा रह जाएगा, जिसे आप दोबारा बाइक में इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- ये रही भारत में मिलने वालीं छह एयरबैग कारों की लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI