Bike Engine Oil Tips: वाहन चाहे जैसा भी भी हो, उसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है उसका इंजन. वाहन का इंजन ठीक ढंग से अपना काम करता रहे, इसमें इंजन ऑयल का सबसे अहम रोल होता है. इंजन ऑयल एक तरह का लुब्रिकेंट होता है, जिससे इंजन के अंदर के सभी पार्ट्स एक दूसरे से रगड़कर घिसते नहीं हैं और यह इंजन के अंदर टूट फूट होने से बचाता है. लेकिन इसकी थोड़े थोड़े समय बाद बदलने की जरूरत होती है, क्योंकि यह इंजन के चलने से धीरे धीरे खराब होने लगता है. लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे पता किया जाए कि बाइक के इंजन ऑयल को कब बदलना चाहिए, आज हम बताने वाले हैं 4 ऐसे तरीके जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कब आपके बाइक या कार के इंजन ऑयल को बदलने की जरूरत होती है.
इंजन की आवाज को ध्यान से सुनें
अपनी बाइक के इंजन की आवाज को ध्यान से सुनें, अगर इसमें जरूरत से ज्यादा आवाज आ रही है तो इंजन ऑयल को बदलने की जरूरत हो सकती है. क्योंकि इंजन में लुब्रिकेशन कम होने की वजह से इंजन के कंपोनेंट्स आपस में रगड़कर अधिक आवाज करने लगते हैं. जिससे गाड़ी तेज आवाज करने लगती है.
चेक करें ऑयल का कलर
अब लगभग सभी नई बाइक में इंजन ऑयल को चेक करने के लिए डिपस्टिक मिलने लगा है. जिससे आप इंजन ऑयल की स्थिति चेक कर सकते हैं. जब आपकी बाइक का इंजन ठंडा हो इसकी मदद से इंजन ऑयल को चेक कर सकते हैं. इसके लिए डिपस्टिक को इंजन से बाहर निकालें और उसमें लगे इंजन ऑयल को छूकर देखें. अगर यह अधिक डार्क हो गया है और यह किरकिरा हो गया है तो तुरंत इंजन ऑयल को चेंज कर दें.
ऑयल लेवल को करें चेक
कई बाइक में इंजन ऑयल लेवल चेक को डिपस्टिक से तो कुछ में एक विंडो के जरिए चेक किया जा सकता है. इंजन में ऑयल एक निश्चित मात्रा में होना चाहिए. इसीलिए यदि इंजन ऑयल का लेवल कम हो गया है तो इसे चेंज करवा लें.
डैशबोर्ड अलर्ट लाइट पर दें ध्यान
नए जमाने की अडवांस बाइक में अब नया इंजन सेंसर मिलने लगा है. जिसके जरिए मोटरसाइकिल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ही वार्निंग लाइट दिखाई देने लगता है, जिसके माध्यम से आप अपनी बाइक के इंजन ऑयल की स्थिति का पता लगा सकते हैं और उसपर नजर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
गर्मी के मौसम में जरूर अपनाएं कार ड्राइविंग और मेंटेनेंस से जुड़े ये टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI