Bike Tips: सर्दियों में बाइक राइडिंग के लिए इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो नहीं होगा कोई नुकसान
अगर ठंड अधिक हो तो बाइक की स्पीड को हमेशा कम ही रखना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर आप बिना फिसले बाइक को ब्रेक लगाकर कंट्रोल कर सकें.
Bike Tips for Winter: देश के लगभग सभी इलाकों में अब ठंड काफी बढ़ने लगी है. काफी सारे लोगों को सर्दियों का मौसम बहुत पसंद होता है, लेकिन बहुत से लोगों को इस मौसम में काफी परेशानियां भी होती हैं, जिनमें बाइक चलाने वाले लोग भी शामिल हैं. क्योंकि ठंड के दिनों में बाइक चलाना काफी मुश्किलों भरा होता है. अगर आप भी कोई दोपहिया वाहन चलाते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जो ठंड के मौसम में आपके बहुत काम आ सकते हैं.
लाइटिंग का रखें ध्यान
सर्दियों के मौसम में कई बार काफी कोहरे का सामना करना पड़ता है और इसके कारण ज्यादा दूर तक देखना संभव नहीं होता है और ऐसे में आस पास के वाहनों को देखने के लिए उनकी लाइट्स पर ध्यान देना पड़ता है. इसलिए आप अपने वाहन के सभी लाइट्स को दुरुस्त रखें, जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाए.
बैटरी का रखें ख्याल
ठंड के मौसम में वाहनों की बैटरी ठीक से काम नही करती हैं, जिससे बाइक को स्टार्ट करने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए बैटरी की समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए.
समय पर करवाएं सर्विसिंग
ठंड में गाड़ी का इंजन भी स्टार्ट होने में काफी दिक्कतें पैदा करता है. इसलिए अपने वाहन की समय पर सर्विसिंग करवाएं जिससे बाइक का तुरंत स्टार्ट हो जाए. सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल और फिल्टर को जरूर चेंज करवाएं.
कर लें ठंड की तैयारी
ठंड से बचने के लिए बाइक चलाने वाले लोगों के पास एक बढ़िया क्वालिटी का जैकेट, एक फुल साइज के लेदर के जूते ले लें, साथ ही ठंड हवाओं से बचने के लिए एक फुल फेस के हेलमेट का प्रयोग करें.
धीमी रखें रफ्तार
अगर ठंड अधिक हो तो बाइक की स्पीड को हमेशा कम ही रखना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर आप बिना फिसले बाइक को ब्रेक लगाकर कंट्रोल कर सकें.