Bike Starting Tips: बहुत बार ऐसा होता है जब हम लगातार कई दिनों तक बाइक का इस्तेमाल नहीं करते हैं, और जब काफी दिनों बाद हम बाइक को स्टार्ट करने का प्रयास करते हैं तो वह चालू ही नहीं होती है, चाहे कितना भी सेल्फ या किक का लगाकर प्रयास कर लें. ऐसे में बाइक को मैकेनिक से ठीक करवाना ही एकमात्र विकल्प बचता है. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या हो जाती है तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें फॉलो करके आप घर पर ही बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं.
टैंक में देखें पेट्रोल
लंबे समय से खड़ी बाइक को जब भी आप इस्तेमाल करने के लिए निकाले तो एक बार पेट्रोल टैंक खोलकर पेट्रोल को जरूर चेक कर लें, क्योंकि पेट्रोल खुले में वाष्पीकृत होने वाला पदार्थ है और हो सकता है कि बाइक में पड़ा पेट्रोल लंबे समय तक इस्तेमाल न होने के कारण उड़ गया हो. ऐसे में आपके बाइक को स्टार्ट करने के सारे प्रयास बेकार हो सकते हैं.
ऐसे करें स्टार्ट
बाइक को स्टार्ट करने के लिए कम मेहनत वाला एक तरीका यह है कि आप सबसे पहले बाइक को डबल स्टैंड पर खड़ी कर दें और बाइक में टॉप गियर लगा दें. इससे बाइक का पिछला पहिया जमीन से ऊपर उठ जाएगा, फिर इस पहिए को आप तेजी से आगे की ओर घुमाएं, इससे आपकी बाइक तुरंत स्टार्ट हो जाएगी.
चोक पर लगाकर करें स्टार्ट
यदि आपकी गाड़ी लंबे समय से बंद पड़ी है और उसमें पेट्रोल भी है तो संभव है कि इंजन या स्टार्टर में धूल जमा हो गई हो, इससे बाइक को स्टार्ट करने के सारे प्रयास बेकार हो जाते हैं, और बाइक स्टार्ट नहीं होती है. यह दिक्कत अधिकतर ठंड के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है. अगर आपकी बाइक में भी ऐसी समस्या है तो आप चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बाइक में चोक पर लगाकर किक मारना होगा, जिससे बाइक तुरंत स्टार्ट हो जाएगी.
यह भी पढ़ें :- पांच लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार कारें , देखें पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI