Bike Tips for Winter: ठंड के मौसम बाइक चलाने का एक अलग ही अनुभव होता है, बहुत से लोग यह पसंद नहीं करते हैं, लेकिन काफी सारे लोग सर्दियों में भी बाइक राइडिंग का शौक रखते हैं. हालांकि, ठंड में बाइक चलाना जितना रोमांचक लग सकता है, वहीं यह काफी खतरनाक भी होता है. ऐसे में बाइक इंश्योरेंस बहुत काम की चीज साबित हो सकती है. लेकिन हर छोटी बात के लिए बीमा क्लेम करना अच्छी बात नहीं है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना इंश्योरेंस क्लेम किए सर्दियों में भी सुरक्षित राइडिंग का मजा ले सकते हैं. 


पहने कपड़ों की कई लेयर


सर्दियों में दोपहिया वाहन की सवारी करते समय ठंडी हवाएं आपके शरीर को जमा सकती हैं. जिससे आप बाइक पर नियंत्रण खो सकते हैं और आपका एक्सिडेंट भी हो सकता है. इसलिए आपको गर्म कपड़ों की कई लेयर पहनने के साथ सबसे उपर एक वॉटरप्रूफ जैकेट जरूरी पहननी चाहिए, जिससे ठंडी हवाएं सीधे आपके बॉडी से न टकराएं. इससे आप दुर्घटना से बचे रहेंगे. 


वाइजर फॉग से हो सकता है नुकसान


सर्दियों में तेज गति से बाइक चलाने पर आपके हेलमेट पर कोहरा जमा हो सकता है, जिससे आपको देखने में परेशानी हो सकती है और यह आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके लिए आप अपने वाइज़र को खुला रख सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको अपनी गर्दन और चेहरे को अच्छी तरह से ढक लेना चाहिए. आप एंटी-फॉग कोटिंग वाइज़र वाले हेलमेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 


बाइक को रखें दुरुस्त


गर्मी के लंबे मौसम में बाइक से लंबी यात्रा करना आम बात है, लेकिन ठंड के मौसम में बाइक को अधिक देखभाल और अलग तरह से संभालने की आवश्यकता होती है. इसलिए बाइक के सभी पुर्जों और खासकर टायर को जरूर दुरुस्त रखें. याद रखें टायर अधिक घिसा हुआ न हो. इससे दुर्घटना रोकने के साथ बाइक बीमा का क्लेम करने में भी आसानी होती है. 


स्पीड को रखें कम 


सर्दियों में सड़कों पर तेज गति से चलने से बचना चाहिए, क्योंकि कोहरे के कारण अधिक दूर तक दिखाई नहीं देता है, साथ ही ओस के कारण गीली सड़कों पर बाइक फिसल भी सकती है. साथ ही कोशिश करें कि आपके कपड़ों का रंग ऐसा हो कि आप दूर से ही लोगों को नजर आ जाएं. 


राइड करने से पहले चेक करें बाइक


बाइक चलाना शुरू करने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच कर लें, जिसमें टायर, सभी कंट्रोल और स्विच, लाइट, ऑयल लेवल शामिल हैं. अगर बाइक का इंजन बहुत ठंडा है तो थोड़ी देर स्टार्ट करके उसे गर्म कर लें. साथ ही टायर प्रेशर को रेगुलर चेक करवाते रहें.


यह भी पढ़ें :- ओला ने लॉन्च किया S1 और S1 Pro का गेरुआ एडिशन, मिलेंगे 5 नए कलर ऑप्शंस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI