Bike Fuel Exhaust Tips: कई बार बहुत से लोगों के साथ उनके बाइक या स्कूटर में बीच रास्ते में तेल खत्म होने की समस्या आ जाती है. ऐसे में फिर बाइक को पेट्रोल पंप तक घसीट का ले जाने का ही एकमात्र विकल्प बचता है. इसमें काफी समय और मेहनत खर्च होता है. आपके साथ कभी ऐसा होने पर आपको अधिक मेहनत न करनी पड़े, इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिससे आप अपनी बाइक को आराम से पेट्रोल पंप तक पहुंचा सकते हैं. 


चोक का करें उपयोग


यदि पेट्रोल पंप से 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर आपकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है तो आप अपनी बाइक के चोक को ऑन करें और टॉप गियर में एक समान स्पीड में बाइक को चलाएं, समान स्पीड में होने के कारण आपकी बाइक बार बार बंद नहीं होगी. इस तरह आप पेट्रोल पंप तक आसानी से पहुंच सकते हैं. इस ट्रिक को अपनाने के लिए ध्यान रखें के सड़क पर ज्यादा भीड़भाड़ न हो. 


पेट्रोल टंकी में मारें तेज फूंक


मोटरसाइकिल का फ्यूल खत्म होने पर आप टैंक के ढक्कन को खोलें और एक बार जोर से फूंके और तुरंत ढक्कन को बंद कर दें. इससे आपकी बाइक स्टार्ट होकर थोड़ी दूर तक चल सकती है, क्योंकि फूंक मारने से टंकी में नीचे बचा हुआ पेट्रोल प्रेशर से इंजन तक पहुंच सकता है. यह ट्रिक 100cc या 125cc जैसे कम पॉवरफुल बाइक में अधिक कारगर होती है. 


रोड साइड एसिस्टेंस


चारपहिया वाहनों की तरह कई स्थानों पर दोपहिया वाहनों के लिए भी रोडसाइड एसिस्टेंस की सुविधा मिलने लगी है. ये रास्ते बाइक का पेट्रोल खत्म होने, कोई खराबी होने, एक्सीडेंट होने या पंचर होने पर आपकी सहायता के लिए तुरंत आ सकते हैं. इसके लिए आप अपने हिसाब से एनुअल प्लान को चुन सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- जनवरी में आने वाली हैं ये 8 नई कारें, ऑफ रोडर से लेकर इलेक्ट्रिक तक सभी हैं शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI