Bike Tips: टूट गई है क्लच वायर तो न हों परेशान, ऐसे स्टार्ट करें बाइक
Bike Maintenance: बिना क्लच के डायरेक्ट बाइक चलाते समय आपको बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है. इसलिए आपको अपनी बाइक बहुत धीरे चलानी चाहिए.
Bike Clutch: कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि बाइक की क्लच वायर कभी भी टूट जाती है. ऐसे में यदि सड़क पर चलते चलते कभी आपकी भी बाइक क्लच वायर टूट जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी बाइक को चलाकर ले जा सकते हैं.
बाइक को सड़क के किनारे खड़ी करें
टूटे क्लच वायर के साथ बाइक चलाने के लिए आपको सबसे पहले बाइक को सड़क के किनारे एक पर न्यूट्रल गियर में खड़ी कर लेना चाहिए. फिर बाइक को स्टार्ट कर लें. इसके बाद बाइक पर बैठकर पहला गियर लगा दें. लेकिन यह ध्यान रखें कि गियर लगाते ही बाइक चलने लगेगी, इसलिए इस बात के लिए तैयार रहें.
गियर शिफ्टिंग के समय एक्सीलेटर का करें सही इस्तेमाल
बाइक के गियर को शिफ्ट करते समय उसे सही रेस दें, नहीं तो मोटरसाइकिल का इंजन ऑफ हो सकता है. इसलिए गियर बदलते समय हल्का सा रेस देना बहुत जरूरी होता है. इस तरह बाइक चलाते हुए आपको गियर बदलते समय झटका महसूस हो सकता है. इसलिए बाइक को अधिक स्पीड में भगाने का प्रयास बिल्कुल भी न करें और सेकंड गियर तक ही बाइक को चलाएं.
ट्रैफिक में न लेकर जाएं बाइक
बिना क्लच के डायरेक्ट बाइक चलाते समय आपको बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है. इसलिए आपको अपनी बाइक बहुत धीरे चलानी चाहिए, ध्यान रहे बाइक की स्पीड 30 या 35 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक न हो. इसके लिए अधिकतम दूसरे गियर तक का इस्तेमाल करें. साथ ही यह भी प्रयास करें कि बाइक को अधिक भीड़भाड़ या ट्रैफिक वाले स्थानों पर न लेके जाएं. बाइक को जहां तक संभव हो लगातार गियर शिफ्ट करके चलाएं और क्लच पर बहुत अधिक निर्भर न रहें. इससे आपकी बाइक के क्लच की लाइफ बढ़ जाएगी.