Bike Tyre: बाइक में पिछला पहिया क्यों होता है चौड़ा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
बाइक के पीछे का पहिया चौड़ा और आगे का पतला पहिया होता है. यह बाइक को अच्छा बैलेंस और ग्रिप देने के लिए किया जाता है. इसके अलावा आगे का पहिया मोड़ पर बाइक को बैलेंस प्रदान करता है.
Bike Tyre: देश में कई बाइक्स में पीछे वाला टायर चौड़ा और आगे वाला टायर पतला होता है. लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि आखिर कंपनी पीछे वाला टायर चौड़ा क्यों रखती है. लेकिन इसका सही जवाब जल्दी किसी के पास नहीं मिलता है. आइए आज आपको बताते हैं कि आखिर बाइक्स में पीछे चौड़ा टायर और आगे पतला टायर क्यों दिया जाता है.
यह है वजह
दरअसल बाइक में पीछे चौड़ा पहिया इसीलिए दिया जाता है क्योंकि चौड़ा टायर ज्यादा जगह लेकर राइडर को बैलेंस प्रदान करता है. यह तेज रफ्तार में बाइक को मोड़ने में काफी मददगार होता है. वहीं आगे का पतला पहिया स्टीयरिंग को कंट्रोल में रखकर आसान बना देता है. इसी वजह से राइडर आसानी से तेज रफ्तार में भी बाइक को किसी भी स्थान पर मोड़ लेता है.
अधिक ट्रैक्शन
चौड़े पहिए बाइक को अच्छी ग्रिप और अधिक ट्रैक्शन प्रदान करते हैं. इसकी मदद से बाइक को बेहतर पावर मिलती है. वहीं यह तेज रफ्तार और एक्सीलरेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. वहीं आगे का पतला पहिया कम रोलिंग रेसिस्टेंस देता है जिससे राइडर को बाइक मोड़ते समय ज्यादा बैलेंस मिलता है.
पीछे होता है ज्यादा लोड
बाइक का पीछे का हिस्सा ज्यादा वजनदार होता है. ऐसे में चौड़ा पहिया इस वजन को मदद करता है और इसे चलने में आसान बनाता है. वहीं आगे कम वजन होने के कारण पतला टायर दिया जाता है. साथ ही ये वजन को बैलेंस करने में सक्षम होता है.
माइलेज
बाइक में चौड़ा टायर ज्यादा फोर्स जनरेट करता है. लेकिन यह ट्रैक्शन और बैलेंस के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. वहीं आगे का पतला टायर कम फोर्स पैदा करता है जिससे बाइक को अच्छा माइलेज मिलता है और यह लंबे समय तक बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम होता है.
शानदार ब्रेकिंग
बाइक में पीछे की ओर चौड़ा टायर बारिश के मौसम में काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि चौड़ा टायर ब्रेक के समय में ज्यादा ग्रिप प्रदान करता है. इसी मदद से ब्रेक लगाने पर बाइक त्वरित रूप से अपनी जगह पर रुक जाती है. वहीं आगे का पहिया बाइक में बेहतर हैंडलिंग को बढ़ावा देता है. इन्हीं वजहों से अब ज्यादातर बाइक्स में पीछे चौड़ा पहिया दिया जाता है और आगे पतला पहिया मौजूद रहता है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड के शौकीनों के लिए खुशखबरी, जल्द एंट्री मारेंगी ये बाइक्स