Under 500cc Bikes: देश में बाइक या मोटरसाइकिल आज लोगों के लिए एक जरूरी चीज बन गई है. लोग अपने रोजाना काम-काज में मोटरसाइकिल का प्रयोग करते हैं. लेकिन आज भी कई लोगों के लिए बाइक खरीदना किसी सपने से कम नहीं. आज भी लोगों के लिए बाइक या मोटरसाइकिल एक सपने के पूरे होने की तरह है.


500cc की रेंज में मोटरसाइकिल


बाइक खरीदते वक्त लोग सबसे पहले उसकी कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं. इसके साथ ही बाइक में लगा इंजन कैसी परफॉर्मेंस देता है, इसके बारे में भी लोग जानना चाहते हैं. भारतीय बाजार में 500cc की रेंज में कई बेहतर बाइक आ रही हैं. इन बाइक्स में रॉयल एनफील्ड, जावा और हार्ले-डेविडसन के मॉडल शामिल हैं.


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350)


रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में फ्यूल-इंजेक्टेड, लॉन्ग स्ट्रोक 350cc, J-इंजन लगा है, जिससे स्मूथ राइड औऱ बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है. मॉडर्न-डे राइडिंग को देखते हुए इस बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. बाइक में स्पीडोमीटर को रेट्रो-स्टाइल में लगाया गया है. बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.


रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है. इस बाइक में USB पोर्ट भी लगा है, जिससे आप अपनी डिवाइस को चार्ज भी कर सकते हैं. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,49,900 रुपये है.




हार्ले-डेविडसन X440 (Harley-Davidson X440)


2024 हार्ले-डेविडसन X440 एक शानदार मोटरसाइकिल है. ये बाइक चार कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में है. बाइक के स्टाइलिश लुक के लिए क्लास लीडिंग लाइट को लगाया गया है. इस बाइक में सिग्नेचर साउंड भी दिया है, जिससे दूर से ही लोग इस बाइक के साउंड से इस मॉडल की पहचान कर सकेंगे.


इस बाइक में 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जिससे 27 bhp की पावर मिलती है और 4000 rpm पर 38 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं ये बाइक 35 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2,39,500 रुपये है.




जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber)


जावा 42 बॉबर में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन लगा है, जिससे 29.9 PS की पावर और 30 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में 6-स्पीड, कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन लगा है. इस बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक लगे हैं. जावा 42 बॉबर में सिंगल सीट लगी है. इस बाइक की औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 2,11,866 रुपये से शुरू है और 2,31,850 रुपये तक जाती है.



ये भी पढ़ें


Electric Scooter Range: इलेक्ट्रिक स्कूटर से इस तरह मिलेगी बेस्ट परफॉर्मेंस, फॉलो करने होंगे ये टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI