Two Wheelers: अक्सर बहुत से लोग कार के बजाए कहीं आने-जाने के लिए दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि भीड़भाड़ वाली जगहों पर एक कार के मुकाबले दोपहिया वाहन चलाना ज्यादा आसान होता है. ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से बचने के लिए एक टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि दोनों (स्कूटर या बाइक) में से किसे खरीदें, तो हम आज आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं.
कई बातों का रखें ख्याल
वाहन खरीदने से पहले आपको कई पहलुओं पर विचार करना चाहिए. नहीं तो आपको बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए आप जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें, नहीं तो आपके पैसे बर्बाद होने की भी संभावना है. तो चलिए जानते हैं आपको बाइक या स्कूटर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बजट के हिसाब से करें चयन
कोई भी वाहन खरीदने के लिए सबसे पहले जो चीज हर कोई ध्यान रखता है, वह है बजट. आपको भी बाइक या स्कूटर खरीदने से लहले अपने बजट को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट में कई प्राइस रेंज में बहुत से मॉडल्स मौजूद हैं, इनमें सस्ते और महंगे सभी शामिल हैं. वाहन खरीदने के लिए आप लंबे समय से बजट को इकट्ठा करते हैं, इसलिए कहीं ऐसा न हो कि टू व्हीलर खरीदते समय आपका बजट न बिगड़ जाए.
समझें अपनी जरूरत
आपकी जरूरत के हिसाब से बाइक सही रहेगी या स्कूटर, आपके लिए सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरी है, नहीं तो आपको बाद में दिक्कत हो सकती है. यदि आपको सामान रखने के लिए ज्यादा बूट स्पेस की आवश्यकता है तो आपके लिए स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. वहीं यदि आप घूमने के मकसद से एक वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बाइक खरीदना सही रहेगा.
माइलेज और फीचर्स पर दें ध्यान
किसी भी दोपहिया वाहन को खरीदते समय उसके माइलेज और फीचर्स पर भी ध्यान देना जरूरी है. स्कूटर को आमतौर महिलाओं का साधन माना जाता है लेकिन बुजुर्ग लोग भी इसे खूब पसंद करते हैं क्योंकि यह चलाने में बेहद आसान होता है. लेकिन इस समय हर तरह के वाहन हर प्रकार के लोग चलाते हैं, इसलिए यह पूरी तरह आपके पसंद पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा टू व्हीलर चाहिए.
यह भी पढ़ें :- 2024 वोल्वो ईएक्स90 इलेक्ट्रिक एसयूवी का हुआ खुलासा, भारत में भी होगी लॉन्च, देखें तस्वीरें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI