Bike Tips: अधिकतर लोग अपनी गाड़ी को बिल्कुल चमकदार और साफ सुथरा रखना चाहते हैं. इसलिए वे इसे बार बार धुलवाते और सफाई करवाते रहते हैं. लेकिन बार बार बाहर गाड़ी धुलवाना काफी महंगा पड़ता है. इससे बचने के लिए बहुत सारे लोग घर पर ही अपनी गाड़ी को धुलने लगते हैं. लेकिन कई बार गलत तरीके से धुलाई के कारण गाड़ी में दिक्कत आ जाती है और वह या तो स्टार्ट नहीं होती या फिर सभी फीचर्स ठीक से काम नहीं करते हैं. ऐसी दिक्कत होने पर आपको मैकेनिक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं और आपका मोटा खर्चा बैठ सकता है. इसलिए घर पर गाड़ी धोते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते हैं वाहन धुलाई के समय आपको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. 


एग्जॉस्ट पाइप और साइलेंसर में न जा पाए पानी 


बहुत से लोग पाइप के जरिए झटके से गाड़ी पर पानी डालने लगते हैं, जिससे गाड़ी के महत्वपूर्ण पार्ट जैसे एग्जॉस्ट पाइप और साइलेंसर में भी पानी चला जाता है. जिस कारण गाड़ी तमाम प्रयासों के बाद भी स्टार्ट नहीं होती है. जिसमें ढेर सारी मेहनत भी बर्बाद होती है लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिलती है. इसलिए गाड़ी की आराम से कुछ विशेष पार्ट्स को बचाते हुए धुलाई करें.   


हॉर्न और ब्रेक में न जाए पानी


गाड़ी की साफ सफाई आपके लिए मुसीबत न बन जाए इसके लिए आपको गाड़ी धुलते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ब्रेक और हॉर्न में न चला जाए. ब्रेक में पानी जाने से उसका लुब्रिकेंट बह सकता है जिससे ब्रेक लगाने में परेशानी हो सकती है या वह जाम भी हो सकता है. साथ ही यदि हॉर्न में पानी चला जाए तो उससे अजीब सी आवाजें आने लगती हैं या हॉर्न पूरी तरह खराब भी हो सकता है. इसलिए इन दोनों पार्ट्स को बचाकर ही गाड़ी की धुलाई करनी चाहिए और हर धुलाई के बाद ऑयलिंग और ग्रीसिंग जरूर करवानी चाहिए. 


की-लॉक में न जाने दें पानी


जब भी आप बाइक की धुलाई करें तो की-लॉक में बिलकुल भी पानी न जाने दे. क्योंकि इसमें पानी चले जाने से कई बार ऐसा होता है की इसके अंदर जंग लग जाता है, जिससे लॉक को खोलने और बंद करने में बहुत परेशानी होती है.


यह भी पढ़ें :- देखिए 2022 रेंज रोवर का फुल रिव्यू, बेहद लग्जरी है ये दमदार ऑफ-रोडर एसयूवी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI