Triumph Street Triple Bike: भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट हुई ट्रायम्फ की ये शानदार बाइक, जल्द हो सकती है लॉन्च
ट्रायम्फ स्ट्रीट की इस बाइक की टक्कर भारत में डुकाटी मॉन्स्टर, दुकाती स्ट्रीटफाइटर वी2 बीएमडब्ल्यू एफ900आर और कावासाकी जेड900 जैसी दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स से होगी.
Upcoming Sports Bike: ब्रिटिश की प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ ने हाल ही में अपनी बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल के दो वेरिएंट (आर और आरएस) को ग्लोबली पेश किया था. अब इस बाइक को कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर अपने ऑथराइज्ड डीलर और वेबसाइट से 50,000 रूपये के अमाउंट के साथ बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. ट्रायम्फ अपनी इस बाइक को भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है. आगे हम इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं.
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल डिजायन
इस लेटेस्ट बाइक (765 R और RS में) के डिजायन की बात करें तो, इसमें मस्कुलर 15-L का फ्यूल टैंक, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, एक ऑप्शनल रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, स्लीक एलईडी टेललैंप, लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं.
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करें तो, इसमें 765cc 12-वाल्व DOHC लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-ट्रिपल इंजन मिलेगा जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. आर (R) वेरिएंट बाइक का इंजन 118.4hp की अधिकतम पावर और 80Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा और इसका दूसरा आरएस (RS) वेरिएंट बाइक का इंजन 128.2hp की अधिकतम पावर और 80Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. ये बाइक 224 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल फीचर्स
इस बाइक को चलने पर बेहतर राइडिंग अनुभव देने के लिए इसमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, कई राइडिंग मोड के साथ, इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. वहीं इसके फ्रंट में शोआ इनवर्टेड फोर्क्स और बैक साइड में एडजस्ट करने वाले मोनो-शॉक यूनिट सस्पेंशन दिये गये हैं.
कीमत
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल की कीमत और लॉन्चिंग के लिए कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी अपनी इस बाइक की कीमत करीब 10 लाख रुपये के आस-पास रख सकती है.
इनसे होगा मुकाबला
ट्रायम्फ स्ट्रीट की इस बाइक की टक्कर भारत में डुकाटी मॉन्स्टर, दुकाती स्ट्रीटफाइटर वी2 बीएमडब्ल्यू एफ900आर और कावासाकी जेड900 जैसी दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स से होगी.