Bikes Under 2 Lakh: दो लाख रुपये में एक शानदार बाइक ली जा सकती है. इस प्राइस रेंज में एक ऐसी मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं, जो स्टाइलिश भी हो और बेहतर माइलेज देने वाली हो. दो लाख रुपये की रेंज में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, टीवीएस अपाचे, बजाज पल्सर और यामाहा जैसे ब्रांड की मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. ये बाइक्स कितनी माइलेज देती हैं और इनकी कीमत क्या है, आइए जानते हैं.
यामाहा MT15 V2 (Yamaha MT15 V2)
यामाहा MT15 V2 में 155 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. बाइक में लगे इंजन से 10,000 rpm पर 13.5 kW की पावर मिलती है और 7,500 rpm पर 14.1 Nm का टॉर्क मिलता है. इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है. यामाहा की ये बाइक आठ कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मिलती है. ये बाइक 48 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. यामाहा MT15 V2 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,69,050 रुपये से शुरू है.
पल्सर N160 (Pulsar N160)
बजाज पल्सर N160 में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, SOHC, 2-वॉल्व इंजन लगा है, जिससे 8,750 rpm पर 11.7 kW की पावर और 6,750 rpm पर 14.65 Nm का टॉर्क मिलता है. बाइक के फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं. बजाज की ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 51.6 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. पल्सर N160 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,33,485 रुपये से शुरू है.
टीवीएस अपाचे RTR160 (TVS Apache RTR160)
टीवीएस अपाचे RTR160 भी एक पावरफुल बाइक है. इस मोटरसाइकिल में SI, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड SOHC इंजन लगा है, जिसके साथ में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है. बाइक में लगे इंजन से 8,750 rpm पर 11.8 kW की पावर और 7,000 rpm पर 13.85 Nm का टॉर्क मिलता है. टीवीएस की इस मोटरसाइकिल का ARAI माइलेज 61 kmpl है. अपाचे RTR160 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.20 लाख रुपये से शुरू होकर 1.30 लाख रुपये तक जाती है.
बुलेट 350 (Bullet 350)
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. इस मोटरसाइकिल के इंजन से 6,100 rpm पर 14.87 kW की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बुलेट 350 एक लीटर पेट्रोल में 35 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपये से शुरू होकर 2,15,801 रुपये तक जाती है.
यहां भी पढ़ें
4 सेकंड से भी कम समय में 100 kmph की रफ्तार, Porsche की ये इलेक्ट्रिक कार है सबसे तेज EV!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI