Bikes Under 2 Lakhs: युवाओं में बाइक से लंबा सफर का काफी क्रेज रहता है. ऐसे में लोग दमदार इंजन वाली बाइक्स को पसंद करते हैं जिससे अपने दोस्तों के साथ लंबी यात्रा कर सकें. लेकिन कई बाद लोगों को ऐसी बाइक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. इसीलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ शानदार बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2 लाख रुपये के अंदर आती हैं. वहीं इनमें दमदार इंजन के साथ एक आकर्षक डिजाइन भी मिलता है.


रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350)


रॉयल एनफील्ड की ये बाइक देश में काफी चर्चा में रहती है. इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है. हालांकि इसके टॉप वेरिएंट कि कीमत 2.15 लाख रुपये तक जाती है. इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 20.4 पीएस की पावर के साथ 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.




साथ ही इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. इस बाइक में करीब 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया हुआ है. कंपनी के अनुसार ये बाइक करीब 37 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स भी मौजूद हैं.


जावा 42 (Jawa 42)


जावा मोटरसाइकिल की सबसे फेमश बाइक जावा 42 मानी जाती है. इस बाइक का लुक लोगों को काफी पसंद आता है. इस बाइक को कंपनी ने सिंगल-टोन और डुअल-टोन जैसे दो वेरिएंट्स में उतारा है. इस बाइक में कंपनी ने 294.72 सीसी सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 27.32 पीएस की मैक्स पावर के साथ 26.84 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.




साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी के अनुसार ये बाइक 33 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैज़र्ड वार्निंग लाइट जैसे कई फीचर्स भी दिए हैं. इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये है.


बजाज एवेंजर क्रूज 220 (Bajaj Avenger Cruise 220)


बजाज ऑटो की ये क्रूजर बाइक देश के युवाओं को काफी पसंद आती है. बजाज ने इस बाइक में 220 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला एयर या ऑयल-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 19.03 पीएस की पावर के साथ 17.55 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.




साथ ही इसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. ये बाइक 40 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज भी देती है. साथ ही इसमें बड़ी विंडशील्ड के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मौजूद है. बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये रखी गई है.


केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200)


केटीएम देश में काफी जलवा काट रही है. यह बाइक शहरों में खूब पसंद की जाती है. खासतौर पर युवा केटीएम बाइक्स को काफी पसंद करते हैं. इस बाइक को इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, सिल्वर मेटैलिक मैट और डार्क गैल्वेनो जैसे तीन रंगों में उतारा गया है. बाइक में 199.5 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद है.




ये इंजन 25 पीएस की पावर के साथ 19.3 एनएन का पीक टॉर्क प्रड्यूस करने में सक्षम है. साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. केटीएम ड्यूक 200 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर के साथ डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये बाइक 33 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये रखी गई है.


यह भी पढ़ें: TVS Jupiter को पछाड़ इस स्कूटर ने लोगों को बनाया दीवाना, कीमत 80 हजार से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI