बजट के साथ स्टाइल, माइलेज और भी बहुत कुछ... धनतेरस पर 1 लाख रुपये से भी कम कीमत पर मिल रही ये बाइक्स
Bikes Under One Lakh In India: अगर आप भी धनतेरस पर नई बाइक घर लाना चाहते हैं तो इस मौके पर भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल के कई ऑप्शन शामिल हैं. यहां एक लाख रुपये की रेंज की बाइक्स के बारे में जानिए.
Best Bikes Under 1 lakh: दीवाली खुशियों का त्योहार कहा जाता है और अपनी इन्हीं खुशियों को दोगुना करने के लिए लोग इस मौके पर अपने घर नई-नई चीजें खरीदकर लाते हैं. इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है. लोग धनतेरस पर नई कार या बाइक भी खरीदना चाहते हैं. भारतीय बाजार में आम आदमी के बजट में कई शानदार बाइक्स मिल रही हैं. इन मोटरसाइकिल की लिस्ट में बजाज, टीवीएस, हीरो और होंडा की बाइक भी शामिल हैं.
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus)
हीरो स्प्लेंडर प्लस भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है. इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. हीरो स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.
बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)
बजाज प्लेटिना 100 में 115 cc DTS-i इंजन लगा है. इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा हुआ है. बाइक को स्टाइलिश लुक देने के लिए एलईडी DRLs का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में लगी नई टेललाइट इसे प्रीमियम लुक देती है. बजाज प्लेटिना 100 में ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 71,354 रुपये से शुरू है.
टीवीएस रेडार (TVS Raider)
दीवाली के मौके पर टीवीएस रेडार पर शानदार ऑफर चल रहा है, जिसके चलते इस बाइक की खरीद पर 13 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. दीवाली के मौके पर टीवीएस की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 84,869 रुपये से शुरू है. ये बाइक पांच वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में मिल रही है.
होंडा शाइन (Honda Shine)
देश के हर कोने में होंडा की बाइक्स भी काफी पॉपुलर हैं. होंडा शाइन एक लाख रुपये की रेंज में आने वाली बाइक है. इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है. होंडा की इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 81,251 रुपये से शुरू है. देश के बाकी शहरों में इस बाइक में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
Traffic Rules: भारत में क्या हैं ट्रैफिक रूल्स? पालन नहीं करने पर भरना पड़ता है भारी चालान