Best Bikes Under One Lakh Rupees: अपनी बाइक खरीदना कई लोगों के लिए एक सपने के पूरे होने की तरह है. लोग बाइक खरीदने से पहले अपने बजट का निर्धारण करते हैं. अगर आप भी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट एक लाख रुपये है, तो आज हम आपको इसी रेंज की बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. भारतीय बाजार में एक लाख रुपये से भी कम कीमत की कई मोटरसाइकिल मौजूद हैं.


टीवीएस रेडर (TVS Raider)


टीवीएस रेडर स्प्लिट सीट और सिंगल सीट दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. ये बाइक चार कलर वेरिएंट के साथ आती है. इसमें फायरिंग येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैड कलर शामिल है. टीवीएस की इस बाइक में रिवर्स एलसीडी डिजिटल क्लस्टर लगा है. ये बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmphकी रफ्तार पकड़ सकती है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 97,279 रुपये है.




होंडा शाइन 125 (Honda Shine 125)


होंडा शाइन 125 में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस इंजन के साथ में 5-स्पीड ट्रांसमिशन भी लगा है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है. होंडा की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 80,250 रुपये से शुरू होकर 84,250 रुपये तक जाती है.




बजाज पल्सर 125 डिस्क (Bajaj Pulsar 125 Disc)


बजाज पल्सर 125 में ट्विन स्पार्क FI DTS-i इंजन लगा है. इस इंजन से 8.68 kW की पावर मिलती है. इस बाइक में सेफ्टी के लिए एंटी-स्किड ब्रेकिंग का फीचर दिया गया है. बजाज की इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी और वाइब्रेंट है. बाइक को बेहतर तरीके से हैंडल और स्टेबल करने के लिए 5-स्टेप Nitrox रियर सस्पेंशन लगा है. बजाज पल्सर 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 90,771 रुपये से शुरू है.




हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC (Hero Super Splendor XTEC)


हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों वेरिएंट में शामिल है. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 89,078 रुपये है. वहीं ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 85,178 रुपये है. हीरो की इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, OHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 7,500 rpm पर 10.7 bhp की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये बाइक चार कलर वेरिएंट के साथ आती है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.




ये भी पढ़ें


Upcoming Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ रही डिमांड, साल 2024 में होगी इन EVs की एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI