Upcoming Two-wheeler in August 2024: भारतीय बाजार में अगस्त के महीने में एक के बाद एक कई बाइक्स की लॉन्चिंग होने वाली है. इस महीने बाइक्स के करीब सात नए मॉडल मार्केट में पेश होंगे. एक तरफ जहां कुछ बाइक निर्माता कंपनियां नई बाइक्स लॉन्च करेंगी. वहीं कुछ ऑटोमेटर अपने पुराने मॉडल में अपडेट के साथ आ रहे हैं.
बाइक के शौकीनों के लिए ये अगस्त का महीना नए मॉडल्स की लॉन्चिंग से भरा होने वाला है. मार्केट में जो बाइक कदम रखने वाली हैं, उनमें कई ब्रांडेड कंपनियों के मॉडल शामिल हैं. इन नई बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, BSA, नॉर्टन और सुजुकी के मॉडल शामिल हो सकते हैं.
Royal Enfield New Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद है. लेकिन अब कंपनी इस बाइक में अपडेट लेकर आने वाली है. इस बाइक में कुछ नए और एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा रहा है. रॉयल एनफील्ड इस अपडेटेड मॉडल को 12 अगस्त को लॉन्च कर सकती है. 2024 क्लासिक 350 की कीमत 1.95 लाख रुपये से 2.2 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Royal Enfield Classic 350 Bobber
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर को भी 12 अगस्त को ही लॉन्च किया जा सकता है. ये बाइक क्लासिक 350 का बॉबर वर्जन होगी. ये बाइक J-सीरीज प्लेटफॉर्म के साथ मार्केट में आ सकती है. इस बाइक की कीमत 1.9 लाख रुपये से लेकर 2.1 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है.
BSA Gold Star 650
BSA गोल्ड स्टार 650 भी अगस्त महीने में दस्तक दे सकती है. ये बाइक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च हो सकती है. BSA की इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Norton Commando 961
इस महीने 15 अगस्त के दिन ही दो और बाइक लॉन्च हो सकती हैं. नॉर्टन इस महीने दो बाइक्स की मार्केट में एंट्री कराने वाली है. नॉर्टन की इन बाइक्स में कमांडो 961 स्पोर्ट और कमांडो 961 कैफे रेसर का नाम शामिल है. कमांडो 961 स्पोर्ट 18 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये की रेंज के बीच आ सकती है. वहीं कमांडो 961 कैफे रेसर 18.5 लाख रुपये से लेकर 20.5 लाख रुपये की कीमत के बीच आने का अनुमान है.
Suzuki V-Strom 1050
सुजुकी की V-Strom 1050 के भी इसी महीने अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है. सुजुकी की इस बाइक को रक्षाबंधन के बाद 21 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. V-Strom 1050 की कीमत 14.4 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Triumph Daytona 660
इस त्योहार के सीजन में ट्रायम्फ भी अपनी बाइक मार्केट में उतार सकती है. ट्रायम्फ डेटोना 660 को जन्माष्टमी के अगले दिन 27 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है. ये बाइक 9 से 10 लाख रुपये की प्राइस-रेंज के बीच आ सकती है.
ये भी पढ़ें
Manu Bhaker Gift: मनु भाकर की बरसों पुरानी तमन्ना होगी पूरी, गिफ्ट में मिलेगी ब्रांडेड कार और बाइक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI