Anti-lock Braking System: वाहन निर्माता कंपनियां इस समय सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही हैं. इसी कारण अब बहुत सी बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलने लगा है. इसके कारण अचानक से ब्रेक मारने पर बाइक का पहिया फिसलता नहीं है. इससे चालक की सुरक्षा काफी हद तक सुनिश्चित हो जाती है. अगर आप भी ऐसी ही एक सुरक्षित बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले कुछ ऐसी बाइक के बारे में जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. तो चलिए देखते हैं इन बाइक की लिस्ट.
Yamaha MT-15 Version
यामाहा ने एमटी-15 वर्जन में एक 155cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 18.4 PS की पावर और 14.1 न्यूटन मीटर का प्रोड्यूस करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है. यामाहा की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,52,400 रूपये है.
TVS Apache RTR 160
TVS ने अपनी इस बाइक में एक 159.7cc के ऑयल-कूल्ड फोर-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया है, यह इंजन 17.40 bhp की पॉवर और 14.73 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक में 5 -स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलता है. इस बाइक के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,17,790 रूपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,21,290 रूपये है.
Royal Enfield Classic 350
यह रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है. यह बाइक युवाओं को खूब पसंद आती है. इस बाइक में एक 349cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 6100 rpm पर 20.2 bhp की पॉवर और 4000 rpm पर 27 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.11 लाख रूपये से 2.46 लाख रूपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- जल्द आ रही है नई जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी, जानिए क्या होगी इसकी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI