Top 10 best selling Hero bikes: भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) किसी परिचय की मोहताज नहीं है. कंपनी कम्यूटर से लेकर बजट स्पोर्ट्स और एडवेंचर सेगमेंट में भी कई मॉडल्स की बाइक्स बनाती और बेचती है. अच्छे लुक और फीचर्स के साथ आने वाली हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) की डिमांड में लंबे समय से कोई कमी नहीं आई है, और यह कंपनी बेस्ट सेलिंग बाइक है. साथ ही कंपनी की Hero HF Deluxe, Passion Pro और Glamour समेत बाइक्स की एक लंबी रेंज है, जिनकी बहुत डिमांड है. हीरो की बाइक्स अच्छे माइलेज और लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होती हैं. यदि आप भी जल्द ही नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प की इन 10 मोटरसाइकिल्स की कीमत, खासियत और माइलेज की पूरी डिटेल.


बेस्ट सेलिंग है हीरो की स्प्लेंडर प्लस


भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस का माइलेज 65 से 81 kmpl तक है, जिसकी एक्स शोरूम कीमतें 69,380 रुपये से लेकर 73,200 रुपये है. इसके बाद Hero HF Deluxe में 65 से 70 kmpl तक का माइलेज मिलता है, और इसकी कीमत 56,070 रुपये से लेकर 64,520 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है. भारत में Hero Passion Pro में 68.21 kmpl तक का माइलेज मिलता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 70,820 रुपये से शुरु होकर 78,990 रुपये तक जाती है. ये सभी बाइक्स 100सीसी इंजन वाले वेरिएंट में मिलती हैं.


हीरो ग्लैमर और एक्सपल्स


125 सीसी सेगमेंट में Hero की ग्लैमर बाइक की एक्स शोरूम प्राइस रेंज 76,500 रुपये से लेकर 82470 रुपये तक है. यह 64.10 kmpl तक का माइलेज देती है. Hero Glamour Xtec की कीमत 82,920 रुपये से लेकर 87,520 रुपये तक है. हीरो सुपर स्प्लेंडर Super 75,700 रुपये से लेकर 79,600 रुपये (एक्स शोरूम कीमत) में मिलती हैं. Hero Splendor iSmart 70,390 रुपये से लेकर 73,090 रुपये (एक्स शोरूम) तक की मिलती है. Hero Xtreme 160R के लिए 1.14 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक खर्च करने पड़ते हैं जिसका माइलेज 55.47 kmpl तक है. Hero Xtreme 200S की प्राइस रेंज 1.31 लाख रुपये तक है. Hero XPulse 200 की कीमत 1.23 लाख रुपये से लेकर 1.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki: नई मिड साइज SUV का नाम होगा Grand Vitara, बुकिंग शुरू


BYD: चीन की इस कंपनी ने Tesla को छोड़ा पीछे, बेचीं सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI