2022 Ather 450X: आज लॉन्च होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी बड़ी बैटरी और बेहतर रेंज
2022 Ather 450X Launch: भारतीय बाजार में एथर 450X (Ather 450X) का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube), ओला एस1 प्रो(Ola S1 Pro) और बजाज चेतक (Bajaj Chetak) से होगा.
2022 Ather 450X Specifications: एथर एनर्जी (Ather Energy) 19 जुलाई 2022 को भारत में अपडेटेड Ather 450X और 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा. यह Ather 450X स्कूटर की तीसरी जनरेशन होगी. इस स्कूटर में अभी बाजार में बिक्री के लिए मौजूद दूसरी जनरेशन के वेरिएंट में कई अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. इस साल अप्रैल में ही अपकमिंग 450X के अपडेटेड वर्जन के बारे खबरें आना शुरू हो गई थीं.
अपडेटेड 450X में मिलेगी अधिक रेंज
एथर के इस नए स्कूटर में काफी बदलाव होने की उम्मीद है. साथ ही इस नए वेरिएंट में कंपनी इसके मौजूदा मॉडल की छोटी-छोटी दिक्कतों को दूर करने की कोशिश करेगी. 450X 2022 में एक बड़ी बैटरी, अधिक रेंज, बेहतर परफॉर्मेस और बहुत से एडवांड्स फीचर मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने 2020 में जनरेशन 2 वेरिएंट लाते समय एक बड़ी बैटरी पेश की थी. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस नए वेरिएंट के डिजाइन और मोटर काफी हद तक बदलाव देखने को मिलेंगे.
ये अपडेट एथर 450X को बाजार में मौजूद दूसरे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबले के लिए मजबूत बनाएगा. भारत में यह सेगमेंट टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube), ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) और बजाज चेतक(Bajaj Chetak) जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ तेजी से बड़ा होता जा रहा है. इस स्कूटर की कीमत मौजूदा मॉडल से 10,000 अधिक रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
Royal Enfield: कंपनी ने दिया झटका! अपनी क्रूजर बाइक Meteor 350 के बढ़ाए दाम
Maruti Suzuki: Grand Vitara में मिलेगा सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और AWD भी