2022 Apache RTR 200 4V Launch: टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने मंगलवार को नई 2022 अपाचे आरटीआर 200 4वी (2022 Apache RTR 200 4V) को 1,33,840 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की. इसकी कीमत 1,38,890 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. नई 2022 Apache RTR 200 4V दो वेरिएंट्स- सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS उपलब्ध होगी. इसके सिंगल-चैनल ABS की कीमत 1,33,840 रुपये जबकि डुअल-चैनल ABS की कीमत 1,38,890 रुपये है.
फीचर्स
नई 2022 Apache RTR 200 4V में तीन राइडिंग मोड (स्पोर्ट, अर्बन और रेन) दिए गए हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग बनाते हैं. यह मोड इस सेगमेंट में किसी और मोटरसाइकिल में नहीं आते. इसके अलावा नई मोटरसाइकिल के अन्य मुख्य आकर्षणों में इसका प्रीलोड-एडजस्टेबल शोआ फ्रंट सस्पेंशन, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक शोआ रियर मोनो-शॉक और एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर शामिल हैं.
इंजन
नई 2022 अपाचे आरटीआर 200 4वी में पहले जैसा ही 197.75cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन है. पहले की तरह ही इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स है. इसका इंजन 8,500rpm पर 20.5PS की अधिकतम पावर और 7,500rpm पर 16.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. स्पोर्ट्स मोड में बाइक की टॉप स्पीड 127 Km/h और अर्वन/रेन मोड में 105 Km/h की है. यह मोटरसाइकिल तीन रंगों- ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैट ब्लू में उपलब्ध होगी.
किससे होगा मुकाबला?
नई 2022 अपाचे आरटीआर 200 4वी का बाजार में बजाज पल्सर F250 (Bajaj Pulsar F250), बजाज पल्सर NS200 (Bajaj Pulsar NS200), होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0), सुजुकी Gixxer SF (Suzuki Gixxer SF), यामाहा FZ25 (Yamaha FZ25), हीरो एक्सट्रीम 200एस (Hero Xtreme 200S) और सुजुकी इंट्रूडर 150 (Suzuki Intruder 150) से मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI