TVS iQube 2022: टीवीएस ने भारत में अपना 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. नई TVS iQube का सीधा मुकाबला एथर 450X, Ola S1 Pro और बजाज चेतक से है. कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. TVS iQube, TVS iQube S  और TVS iQube ST. टीवीएस के अनुसार, नए आईक्यूब और आईक्यूब एस की डिलीवरी तुरंत शुरू हो जाएगी, जबकि एसटी वेरिएंट की डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी.


टीवीएस आईक्यूब कोई नया प्रॉडक्ट नहीं है. इसे मूल रूप से 2020 में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने शुरू में चुनिंदा डीलरों के माध्यम से iQube को बेचा और इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम थी. iQube के इस मॉडल में 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. जो 78 किमी / घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता था और एक फुल चार्ज पर 75 किमी तक जा सकता है. इसे एक घंटे चार्ज करके 20 किलोमीटर तक चलाया जा सकता था. कंपनी बैटरी पैक पर 3 साल की वारंटी दे रही थी. हालांकि, यह परफोर्मेंश एथर और ओला द्वारा बनाए गए मार्क से बहुत दूर था.


अब नया टीवीएस आईक्यूब 140 किमी की रेंज के साथ आया है. TVS नए स्कूटर के साथ वैरिएंट के आधार पर कई चार्जिंग ऑप्शन भी दे रहा है - 650W, 950W, और 1.5 kW. नई बैटरियां IP67 और AIS 156 सर्टिफाइड हैं, जिसका मतलब है कि वे अलग अलग वेदर कंडीशन में काम करने के लिए सुरक्षित हैं. TVS iQube की कीमत 98,564 रुपये, TVS iQube S की कीमत 1,08,690 रुपये ऑन रोड दिल्ली है. वहीं कंपनी ने TVS iQube ST की कीमत का खुलासा नहीं किया है.


जहां टीवीएस को जियोफेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, और बहुत कुछ ऐसे फीचर्स की लिस्ट के साथ आया है. नए वर्जन में वैरिएंट के आधार पर एक नया टचस्क्रीन 7-इंच टीएफटी डैशबोर्ड समेत सभी फीचर्स मिलते हैं, जबकि इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी हैं. 


यह भी पढ़ें: Kia EV6: भारत में किआ अपनी इस कार की केवल 100 यूनिट ही बेचेगी, जानिए क्या है वजह


यह भी पढ़ें: Tata Nexon EV MAX का ये है EMI प्लान, जानिए कम से कम कितनी देनी होगी डाउन पेमेंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI