3 Best Performance Bikes: कम कीमत में चाहिए दमदार बाइक्स, तो बाजार में मौजूद हैं ये शानदार मॉडल्स
TVS Apache RTR 160: इस TVS बाइक में एक 159.7cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 8500rpm पर 15.8hp की पावर और 6000rpm पर 13Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. इसकी शुरुआती कीमत 1,09,640 रुपये है.
High Performance Bikes: देश में बड़ी संख्या में लोग मोटरसाइकिल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिस कारण बाइक्स की खूब बिक्री भी होती है. वैसे तो बाइक्स के लिए बाजार में ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन बहुत से लोगों की की यह शिकायत रहती है कि उन्हें उनकी बाइक से इतना अधिक परफार्मेंस नहीं दे पाती है जितना उन्हें जरूरत है और वह अधिक परफॉर्मेंस वाली बाइक भी नहीं खरीद पाते क्योंकि उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. यदि आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसी हाई परफॉर्मेंस बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत भी बहुत कम है. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये बाइक्स.
Bajaj Pulsar NS160
बजाज पल्सर NS160 में एक 160.3 cc का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन मिलता है, जो 8500rpm पर 15.5PS की पावर और 6500rpm पर 14.6Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये है.
TVS Apache RTR 160 4V
यह बहुत से लोगों की सबसे पसंदीदा बाइक है. इसमें एक 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 16.8hp की पॉवर और 14.8 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न कर सकता है. इस बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1,17,278 लाख रुपये है.
TVS Apache RTR 160
इस TVS बाइक में एक 159.7cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 8500rpm पर 15.8hp की पावर और 6000rpm पर 13Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,09,640 रुपये है.
यह भी पढ़ें-