Latest launched electric two wheelers: इस साल 2022 में कई बाइक्स बाजार में आई हैं. यदि आप भी जल्द ही नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो पहले नजर डालिए इन बाइक्स की लिस्ट पर जो एक बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स के साथ पिछले महीने ही लॉन्च हुई हैं. इनमें से एक इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल भी हैं.


Evtric Rise इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल


भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार का धीरे धीरे विस्तार हो रहा है, इनमें अधिकतर स्कूटर के सेगमेंट में दोपहिया व्हीकल्स शामिल हैं. लेकिन स्टार्टअप कंपनी Evtric Rise ने ईवीट्रिक मोटर्स (Evtric Motors) नाम की एक इलेक्ट्रिक मोटसाइकिल को बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 1,59,990 (एक्स-शोरूम) है. इसमें लाइट फंक्शन के साथ एलईडी मिलता है. यह बाइक सिंगल चार्ज में 100-110 किमी तक की रेंज दे सकती है.


BattRE इलेक्ट्रिक स्कूटर


यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो पिछले महीने लॉन्च हुए BattRE इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकल्प को भी चुन सकते हैं. इसकी कीमत 89,600 रुपये रखी गई है. इसमें 3.1kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 132 किमी तक का रेंज देती है. कंपनी ने अभी तक करीब 30,000 से अधिक स्कूटर की बिक्री की है.


डुकाटी स्क्रैम्बलर


डुकाटी ने पांचवें मॉडल के साथ कंपनी के स्क्रैम्बलर (Scrambler) 800 सीरीज लाइन-अप को बढ़ाया है, जिसमें स्क्रैम्बलर आइकन, स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट, स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेज, स्क्रैम्बलर आइकन डार्क के बाद अब पिछले महीने स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड को पिछले महीने भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए है. जिसके साथ ही डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड स्क्रैम्बलर 800 सीरीज लाइन अप का सबसे महंगा और टॉप मॉडल हो गया है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Cars: जल्द आ रही है Volkswagen की एसयूवी Gol, ब्रेजा और नेक्सन को मिलेगी कड़ी टक्कर


Maruti Suzuki: इस महीने मारुति Nexa की इन कारों पर दे रही भारी छूट, जल्द उठाएं लाभ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI