2022 Bajaj Pulsar N160: हाल ही में बजाज ऑटो कंपनी (Bajaj Auto Company) ने अपनी नई Pulser N160 को भारत में पेश किया है. तो चलिए, इस आर्टिकल के माध्यम से जान लेते हैं ऐसे पांच बेहतरीन फीचर्स जो इस बाइक को एक बेस्ट स्ट्रीट फाइटर स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर पेश करते हैं. वहीं, यह बाइक 160cc नेकेड स्ट्रीट-फाइटर क्वार्टर- लीटर Pulser Motercycles के साथ अपने प्लेटफार्म और खासियत को भी शेयर करती नज़र आयेगी.
डिज़ाइन और कलर- डिजाइन के संदर्भ में बात करें तो Bajaj Pulsar N160 आपको एकदम Pulser N250 से मिलती-जुलती ही नजर आती है. इस बाइक में आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, एक LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और शार्प टैंक एक्सटेंशन देखने को मिलते हैं. यह बाइक आपको तीन कलर विकल्प में देखने को मिलती है जिसमें ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू शामिल है.
बाइक का इंजन- Bajaj Pulsar N160 बाइक 164.82cc, फोर-स्ट्रोक, SOHC, सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है. इसका मोटर 8,750 RPM पर 15.7 bhp की पावर और 6,750 RPM पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. इसमें आपको 5-स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है.
डायमेंशन और कैपेसिटी- New Pulsar N160 में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की देखने को मिलती है. वहीं, यह बाइक 1989mm लम्बी, 743mm चौड़ी तथा 1050mm ऊंची है. इसका,ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm का, 795mm की सीट की उंचाई, व्हीलबेस 1351mm का और कर्ब वेट 152-154 किग्रा है.
खासियत- न्यू Bajaj पल्सर N160 में आपको 17 इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं. इस बाइक में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी है तथा एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम को दिखाता है. Pulser N160 में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, फ्रंट में 300mm डिस्क और सिंगल/ड्यूल-चैनल ABS के साथ रियर में 230/280mm की डिस्क देखने को मिलती है. वहीं, 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक Nitrox गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर भी प्रदान किया गया है.
कीमत- न्यू Bajaj Pulsar N160 2022 को भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं). इस बाइक का मुक़ाबला Suzuki Gixxer 155 VS, Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 160 4V और Yamaha MT 15 V2.0 बाइक्स से देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें :-
OLA ने 1 साल के अंदर ही बंद की ये दो सर्विस, EV सेगमेंट पर दिया जाएगा ध्यान
1 जुलाई से बढ़ जायेंगे Tata Motors की कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम, देखें कीमत में कितनी हुई उछाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI