ABP Live Auto Awards 2022: इस साल की हमारी प्रीमियम मोटरसाइकिल कोई और नहीं बल्कि सुजुकी कटाना है. एक मोटरसाइकिल जो तलवार की तरह तेज और समुराई की तरह घातक है. कंपनी ने कुछ महीने पहले बाजार में लीटर-क्लास Suzuki बाइक लॉन्च की थी. इसे देश भर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. नए जेनरेशन की हायाबुसा और वी-स्ट्रॉम 650 के लॉन्च के बाद, कटाना कंपनी की प्रीमियम मोटरसाइकिल लाइन-अप की तीसरी बाइक है.
डिजाइन
इस बाइक के लुक की बात करें तो, ये बाइक लुक के मामले में इस साल लॉन्च हुई किसी भी अन्य प्रीमियम बाइक से बेहतर दिखती है. डिजाइन की बात करें तो, इसमें आगे की तरफ चौकोर एलईडी हेडलैंप, सुनहरे रंग के सस्पेंशन यूनिट और अलॉय व्हील भी मौजूद हैं. इसमें शार्प लाइन्स और क्रीज़ भी हैं, जो इसे और एयरोडायनामिक बनाता है. वहीं बाइक के पिछले हिस्से में एक एलईडी टेललाइट है, जो काफी खूबसूरत दिखती है. कुल मिलाकर नई सुजुकी कटाना बेहतरीन शिल्प कौशल का एक शानदार उदाहरण है.
इंजन
नयी Suzuki Katana में 1000cc, लिक्विड-कूल्ड, फोर-सिलेंडर इंजन है, जो 150bhp और 106 Nm का पावर और टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 1000cc इंजन किसी कला के काम से कम नहीं है, क्योंकि इसे MotoGP रेसिंग की तकनीकों से विकसित किया गया है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस इंजन का टॉर्क कर्व चौड़ा और स्मूथ बनाया गया है. ये बाइक लो-एंड ग्रंट के मामले में भी बेहतर है, यानि ये कम स्पीड पर भी हाई गियर पर स्मूथली चल सकती है.
कीमत
ये मोटरसाइकिल 5-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ-साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच के अलावा, तीन राइडिंग मोड, A, B और C की सुविधा के साथ आती है. इसमें ब्रेकिंग के लिए Brembo डिस्क ब्रेक्स का प्रयोग किया गया है. जो विषम परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस बाइक की कीमत 13.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
यह भी पढ़ें :- साल के अंतिम दिनों में ये कार कंपनियां दे रही हैं तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, कर सकते हैं लाखों की बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI