Joy e-Bike Monster Price and Per Km Cost: भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम लोगों की चिंता का कारण बने हुए हैं. वाहन मालिक परेशान है क्योंकि वाहन चलाने में इंधन का खर्च ज्यादा आ रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या उन लोगों की है जो इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट करना चाह रहे हैं. अब अगर आप दो पहिया वाहन की बात करें तो बाजार में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के कई विकल्प मौजूद हैं. आप अपनी मोटरसाइकिल को किसी की किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से बदल सकते हैं. पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों को इस्तेमाल करने में कम खर्च आता है. यह आपके लिए पैसे बचाने वाला सौदा होता है. 


23 पैसे में चलती है एक किलोमीटर
इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने का खर्च जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यह मोटरसाइकिल मात्र 64 रुपये में 280 किलोमीटर तक चल सकती है. प्रति किलोमीटर खर्च की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिर्फ 23 पैसे में एक किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. हैरान हो गए न? जाहिर है हो गए होंगे क्योंकि आप अभी तक तो पेट्रोल मोटरसाइकिल इस्तेमाल करते आ रहे होंगे, उसकी कॉस्ट इससे कहीं ज्यादा पड़ती होगी. मोटरसाइकिल का नाम Joy e-bike e-Monster है. कंपनी का दावा है 1 किलोमीटर में इसका खर्च सिर्फ 23 पैसे आता है. यह सिंगल चार्ज पर 95 km की रेंज ऑफर करती है.


और क्या है खास?
Joy e-bike Monster में 72 V, 39 AH लिथियम आयन बैटरी है. 1500W का डीसी ब्रशलेस हब मोटर है. यह फुल चार्ज होने में 5 से 5.5 घंटे लेती है. फुल चार्ज होने पर Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक की ड्राइविंग रेंज 95 किलोमीटर की है. एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने में 3.3 यूनिट बिजली खर्ज होती है. इसकी टॉप स्पीड 60 km/h है. इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI